देश

चार धाम में दुकानदार नहीं कर सकेंगे मनमानी, तय रेट पर बेचना होगा सामान

देहरादून: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में इस साल रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. भीड़ बढ़ने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों का ध्यान में रखने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं. यात्रियों की भीड़ और व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सरकार ने फिलहाल 31 मई तक ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई हुई है. जिन तीर्थयात्रियों को इस फैसले की जानकारी नहीं हो पाई है, वो ऋषिकेश और हरिद्वार के ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर्स में पहुंच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक कई यात्री 31 मई तक का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ अपना कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं. इस बीच पुलिस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर सघन चेकिंग भी कर रही है. ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को ऋषिकेश में आंध्र प्रदेश के 11 यात्रियों के दल के रजिस्ट्रेशन की डेट में गड़बड़ी करने पर दिल्ली की एक ट्रैवलिंग एजेंसी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोप है कि एजेंसी ने फर्जी तरीके से यात्रा की डेट बदल दी थी.


यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धामों में VIP दर्शनों पर रोक लगा दी गई है. यात्रा प्रशासन के अनुसार अभी तक सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. अकेले मंगलवार को करीब 38 हजार यात्रियों ने केदार धाम में दर्शन किए. कपाट खुलने की डेट से अभी तक केदारनाथ में 3.57 लाख यात्री आ चुके हैं. वहीं, बद्रीनाथ में 1.58 लाख यात्री आ चुके हैं. इसी तरह यमनोत्री और गंगोत्री में 2.90 लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं.

गौरतलब है कि यमनोत्री पहुंचने के लिए यात्रियों को कुछ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. वहीं कुछ यात्री खच्चरों की सवारी करते हैं, जिसके चलते रास्ते में भीड़ भाड़ के वीडियो कुछ समय पहले सामने आए थे. हालांकि प्रशासन का कहना है कि शुरुवाती दिक्कत के बाद अब यात्रा सुचारू है. पैदल रास्ते में खच्चरों की संख्या को सीमित किया गया है. रास्ते में भीड़भाड़ ना हो, इसके लिए धारा 144 भी लगाई गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा है कि उत्तराखंड आने वाले यात्री अच्छा अनुभव और यादें लेकर जाएं, इसको प्रायोरिटी पर सुनिश्चित किया जाए. पड़ावों में रुके यात्रियों को खाने पीने के सामान को तय कीमत से ज्यादा पर ना बेचा जाए, इसको लेकर अधिकारियों की टीम विशेष नजर रख रही है. सीएम धामी ने सीनियर अधिकारियों की एक टीम को चारों धामों की व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अलग से भी नियुक्त किया हुआ है. उत्तर भारत के मैदानों में सूरज की तपिश और स्कूलों में छुट्टियां होने के बाद अगले कुछ दिनों तक यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Share:

Next Post

54 साल के कामी रीता शेरपा ने तोड़ा रिकॉर्ड, 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर की चढ़ाई

Wed May 22 , 2024
डेस्क: नेपाल के जाने-माने पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कामी रीता शेरपा ने बुधवार को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस सफलता […]