अमेठी: एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के डीएम और एसपी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि सभी धर्म के लोगों ने मिलकर सरकार बनाई है और सरकार बिना भेदभाव के सबके लिए काम कर रही है. इसलिए प्रयागराज महाकुंभ में सभी धर्म के लोगों को छूट है. अभी हाल ही में संतों ने प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी.
दरअसल, प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अमेठी डीएम निशा अनन्त व एसपी अनूप सिंह के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र समेत मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार किसी भी धर्म के साथ भेदभाव नहीं करती है और सभी धर्म के लोगों ने मिलकर सरकार बनाई है. प्रयागराज के महाकुम्भ 2025 में सभी को व्यवसाय करने की छूट है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved