उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

श्रीराम मंदिर: पांच एकड़ में होगा दक्षिण भारतीय शैली में परकोटे का निर्माण

जमीन खरीद मामले में ट्रस्ट करेगा पलटवार, गोपनीय बैठक में ​लिया गया निर्णय

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में हो रहे निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी राम नगरी में है। बुधवार को जानकी घाट स्थित कनक महल मंदिर के धर्मशाला में ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय के नेतृत्व में ट्रस्टियों ने गोपनीय बैठक की।

बैठक में राम मंदिर निर्माण के कार्य को और गति देने पर सहमति बनी। राम मंदिर के नींव भराई का काम तेजी से चल रहा है। बैठक में परकोटा निर्माण को लेकर भी मंथन हुआ। दक्षिण भारतीय वास्तुकार भी यहां आए हैं। जो बुधवार को रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर भावी निर्माण की रूपरेखा तय किया।

मालूम हो कि दक्षिण भारतीय शैली में प्रस्तावित परकोटे का निर्माण पांच एकड़ भूमि में किया जाना है। परकोटे का निर्माण सबसे पहले पश्चिम दिशा में शुरू हो सकता है।

इस बैठक में जमीन खरीद मामले के साथ-साथ परकोटा (चारदीवारी) निर्माण को लेकर मंथन भी किया गया। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी व कर्नाटक स्थित उडप्पी शंकराचार्य व ट्रस्टी स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ भी मौजूद रहे। इसके अलावा ट्रस्टी व निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास, डा. अनिल मिश्र, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र भी मौजूद रहे। इस बैठक में जमीन खरीद के हर पहलू पर चर्चा की गई।

ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन खरीद मामले में लगे आरोपों को लेकर ट्रस्ट अब पलटवार करने की तैयारी में जुटा हुआ है। पुणे से चलकर अयोध्या पहुंचे ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि के साथ ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बुधवार को गोपनीय बैठक की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रस्ट ने जमीन खरीद मामले में लगे आरोपों तथ्यपरक जवाब तैयार कर लिया है। सभी का मानना है कि यह विवाद राजनीतिक दृष्टि से उठाया गया है। जिससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हो और विपक्षियों को अपना मकसद पूरा करने में मदद मिले। ऐसी स्थिति में इस विवाद का पटाक्षेप कानूनी दृष्टि से किया जा सकता है। ऐसे में मानहानि का दावा करने की तैयारी शुरू करने का निर्णय हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर: आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में 16.8 फीसदी की वृद्धि

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। देश में अर्थव्यवस्था(Economy) के लिए एक अच्छी खबर आई। इसके तहत मई में देश के आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक (Combined Index of Eight Major Industries) 125.8 रहा जो कि पिछले साल मई की तुलना में 16.8 फीसदी अधिक है। वहीं इससे पहले अप्रैल 2021 में आठ प्रमुख उद्योंगों का सूचकांक 126.7 […]