बड़ी खबर

प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग को लेकर सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र


बेंगलुरु । प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport of Prajwal Revanna) रद्द करने की मांग को लेकर (Demanding Cancellation) सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा (Siddaramaiah wrote letter to Prime Minister Modi) । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जद (एस) सांसद व सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर उसकी भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज करने की मांग की है।

इससे पहले मामले की जांच कर रही एसआईटी ने भी विदेश मंत्रालय से प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी। वहीं पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सिद्दारमैया ने कहा, “यह निंदनीय है कि 27 अप्रैल 2024 को अपने शर्मनाक कृत्य की वजह से चर्चा में आए प्रज्वल रेवन्ना अपने राजनयिक पासपोर्ट के सहारे जर्मनी भाग जाता है। ऐसे में उसका पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए।“

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम सिद्धारमैया के पत्र का जवाब विदेश मंत्रालय ने दिया है। मंत्रालय ने कहा, “कार्रवाई जारी है। जल्द ही प्रज्वल रेवन्ना की स्वदेश वापसी होगी।” इससे पहले, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी केंद्र सरकार से प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया था, जिस पर परमेश्वर ने कहा था, “केंद्र की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई तेज करे।”

हालांकि, यह पहली दफा नहीं है कि जब सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी को खत लिखा हो, बल्कि इससे पहले वो गत 1 मई को भी इस मामले में प्रधानमंत्री को खत लिख चुके हैं। इसमें उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने के साथ ही उसे भारत वापस लाने की दिशा में कार्रवाई तेज करने की भी मांग की थी।

बता दें कि सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद हासन से जेडी (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना अपने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट पर 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था। इस मामले में एसआईटी उसके खिलाफ जांच कर रही है। इसके अलावा, इंटरपोल ने उसके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले में कई केस दर्ज हैं। बता दें कि हासन लोकसभा सीट से प्रज्वल रेवन्ना चुनाव लड़ रहा है, लेकिन 26 अप्रैल को यहां मतदान होने के बाद वो 27 अप्रैल को विदेश फरार हो गया।

Share:

Next Post

आज हर वर्ग महंगाई और बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहा है : अशोक बुवानीवाला

Thu May 23 , 2024
जगाधरी । अशोक बुवानीवाला (Ashok Buwaniwala) ने कहा कि आज हर वर्ग (Today Every Class) महंगाई और बेरोज़गारी की समस्या से (With the Problem of Inflation and Unemployment) जूझ रहा है (Is Struggling) । जिसकी वजह से देश का मध्यवर्ग का आदमी जीवन यापन नही कर पा रहा हैं । अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के तहत […]