देश

महाराष्‍ट्र राजनीति में बदलाव के संकेत, फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात से चर्चाओं का बाजार गर्म

नई दिल्‍ली (New Delhi) । महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में नेताओं की मुलाकात एक नए संबंध को उजागर कर रही है। इसी क्रम में बीजेपी (BJP) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का समर्थन हासिल करने पर विचार कर रही है। इसी दौरान, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने हाल ही में मुलाकात की। यह घटना महाराष्ट्र राजनीति में एक नए बदलाव का संकेत है। भाजपा के अंदर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को समर्थन हासिल करने की विचारधारा बढ़ती जा रही है। एमएनएस का मुख्य ध्येय है मराठी भाषा, संस्कृति और महाराष्ट्रीय अहमियत की रक्षा करना है। यह संगठन भाजपा के नेतृत्व में एनडीए के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए एक माध्यम के रूप में उभर रहा है।


फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात 2024 में एनडीए को और मजबूती देने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इसके अलावा इस मुलाकात को महाराष्ट्र राज्य की सियासी पहलुओं पर एक बदलाव के रूप में भी देखा जा सकता है। दोनों नेताओं के बीच इस तरह की मुलाकात को लेकर सियासी पंडित अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। मगर मौजूदा वक्त में जिस तरह का समीकरण और इन मुलाकात की जरूरत सामने आ रही है, वह ये कि लोकसभा में एनडीए की सीटें कैसे बढ़ाई जाए।

भाजपा के अंदर इस नए संगठन को लेकर चर्चाएं जारी हैं और पार्टी के नेताओं का मानना है कि एमएनएस, एनडीए को विपक्षी नेताओं के खिलाफ वातावरण बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, राज ठाकरे की मौजूदगी एनडीए को मराठी भाषा और संस्कृति के पक्ष में जोड़कर महाराष्ट्रीय वोटर्स को हासिल करने में सहायता कर सकती है।

यह तथ्य यह साबित करता है कि महाराष्ट्र राज्य की राजनीतिक लड़ाई में एक नया टर्न आया है। भाजपा नेताओं और सलाहकारों के बीच इस मुद्दे पर चर्चाएं जारी हैं और जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। भाजपा के अंदर उन नेताओं की सहमति को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी इस मुद्दे पर एक विचारधारा तैयार करने की कोशिश कर रही है जो महाराष्ट्र राजनीति में एक नया मोड़ हो सकता है।

Share:

Next Post

ओडिशा हादसे के बाद ये ट्रेने हुई कैंसिल, तो इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, देखें लिस्ट

Sat Jun 3 , 2023
भुवनेश्वर (Bhubaneswar)। ओडिशा (Odisha ) के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। घटना में कम से कम 179 लोग घायल हो गए और करीब 50 लोगों के मारे […]