व्‍यापार

चांदी ने दिया 45 फीसदी रिटर्न, आगे भी मिलेगा बाजार का अच्‍छा रिटर्न


मुंबई । लॉकडाउन खुलने और औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी की चमक सोने से तेज हो गई है। पिछले सप्‍ताह में चांदी का भाव घरेलू वायदा बाजार में 78 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया था । सिर्फ 21 दिनों में चांदी ने 45 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी से सोना के मुकाबले चांदी करीब डेढ़ गुना ज्यादा रिटर्न दे चुकी है।

चांदी के आगामी भाव को लेकर इस क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। घरेलू बाजार में चांदी अपने सर्वकालिक स्तर 75 हजार रुपये के स्तर से अभी सात हजार रुपये दूर है। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोना और चांदी के भाव का अनुपात फिर घटता जा रहा है। यह इस बात का संकेत है कि सोने के बजाय चांदी की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ा है। वहीं, कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन खुलने से चांदी की औद्योगिक मांग तेजी से बढ़ी है। इससे भी निवेशकों का रुझान चांदी की ओर बढ़ा है।

उनका कहना है कि कोरोना का टीका अगले दो-से तीन माह में बन जाने की पूरी संभावना है। ऐसा होने पर कारखानों से चांदी की मांग ज्यादा आएगी। इसकी वजह से चांदी में और तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, उस स्थिति में चांदी का उत्पादन भी बढ़ सकता है जिससे चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।

इस दौरान इन विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि कोरोना की वजह से चांदी का मेडिकल क्षेत्र में उपयोग अचानक बढ़ा है। चांदी का सबसे अच्छा औद्योगिक उपयोग इसका एंटी-माइक्रोबियल एजेंट होना है। इस खासियत की वजह से चांदी का कई कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है।’चांदी का इस्तेमाल एंटी-बैक्टीरियल स्पोर्ट्सवियर में किया जाता है, ताकि उनमें बदबू कम की जा सके। इसका इस्तेमाल सैनिकों और चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एंटी-बैक्टीरियल कपड़ों में किया जाता है। कोरोना की वजह से कई मेडिकल उपकरणों में चांदी का उपयोग हो रहा है। ऐसे में इसकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट ( कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता का इस बारे में कहना है कि इस साल के अंत तक चांदी के 80 से 85 हजार रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। चांदी की औद्योगिक मांग ज्यादा होती है और दुनियाभर में लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट के बाद औद्योगिक गतिविधियां तेज हो रही हैं। ऐसे में आने वाले समय में चांदी की मांग में तेजी कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का टीका बनते ही चांदी की कीमतों में कुछ समय के लिए तेज गिरावट भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में ऊंची कीमत पर ज्यादा निवेश से सतर्क रहने की जरूरत है।

Share:

Next Post

भारतीय रेल जल्द ही अपनी खरीद प्रक्रिया जीईएम से जोड़ेगी : गोयल

Mon Aug 10 , 2020
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने व्याीपारियों को सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेकस (जीईएम) में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारतीय रेल जल्दो ही अपनी खरीद प्रक्रिया जीईएम के साथ एकीकृत करेगी। रेल मंत्री गोयल ने जीईएम द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीसय […]