खेल

सिंधु, प्रणय मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, श्रीकांत बाहर

कुआलालंपुर (Kuala Lumpur)। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian star badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) और एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने मलेशिया मास्टर्स 2023 चैंपियनशिप (Malaysia Masters 2023 Championship) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की तरफ से एकल वर्ग में यही दोनों खिलाड़ी अब टूर्नामेंट में बचे हैं, क्योंकि किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के क्रिश्चियन एडिनाटा से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एडिनाटा ने श्रीकांत को 16-21, 21-16,21-11 से हराया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने मलेशिया की राजधानी में एक्सियाटा एरिना में कोर्ट 1 पर खेलते हुए रोमांचक मुकाबले में चीन की झांग यी मैन को 21-16, 13-21, 22-20 से हराया।

वह अब सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी, जो बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं। जॉर्जिया ने दिन के पहले महिला एकल क्वार्टरफाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झी यी को 21-11, 21-14 से हराया।

वहीं, पुरुष एकल वर्ग में, प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जापान के केंटा निशिमोटो को 25-23, 18-21, 21-13 से हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एडिनाटा से होगा।

Share:

Next Post

IPL: गुजरात फाइनल में, क्वालिफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराया

Sat May 27 , 2023
– चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा खिताबी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल (Indian Premier League Finals) में जगह बना ली है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए क्वालिफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को 62 […]