विदेश

Singapore Airlines: विमान में टर्बुलेंस से यात्रियों को दिमाग और रीढ़ में आई चोटें, 20 लोग अब भी आईसीयू में


सिंगापुर. लंदन (london) से सिंगापुर (singapore) जा रही सिंगापुर एयरलाइंस (singapore airlines) की फ्लाइट (flight) में खतरनाक टर्बुलेंस (turbulence) की वजह से कई यात्री गंभीर चोटों का शिकार हुए हैं। बताया गया है कि ज्यादातर घायलों को दिमाग और रीढ़ में चोटें आई हैं। थाईलैंड में विमान की आपात लैंडिंग के बाद जिन यात्रियों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया, उनमें से कई ने टर्बुलेंस की इस घटना का खौफनाक मंजर बयां किया। इस बीच बैंकॉक हॉस्पिटल के प्रमुख ने बताया कि जिन यात्रियों को अस्पताल लाया गया, उनमें से 20 को आईसीयू (icu) में रखा गया है। इनमें कई लोगों को सिर, दिमाग और रीढ़ की चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि 20 मई को लंदन (हीथ्रो) से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की उड़ान एसक्यू 321 को प्रस्थान के लगभग 10 घंटे बाद 37,000 फीट की ऊंचाई पर इरावदी बेसिन पर अचानक गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। हादसे में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 104 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।

बैंकॉक के समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के निदेश ने कहा कि उनका स्टाफ अभी छह लोगों के सिर और दिमाग पर चोट का इलाज कर रहा है। वहीं, 22 लोगों की रीढ़ और 13 लोगों की हड्डियों, मांसपेशियों और अन्य चोटों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि विमान में टर्बुलेंस की वजह से इस तरह की चोटों का उनके अस्पताल में पहली बार इलाज हो रहा है। जिन लोगों को चोटें आई हैं, उनमें दो साल के बच्चे से लेकर 83 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं।

यात्रियों ने बताया टर्बुलेंस का खौफनाक मंजर
इस बीच टर्बुलेंस का शिकार हुई सिंगापुर एयरलाइन में सवार यात्रियों ने घटना के बारे में विस्तार से बताया है। एक यात्री ने कहा कि विमान के कुछ मिनटों के अंदर ही 6000 फीट तक नीचे जाने के बावजूद यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने की बहुत थोड़ी चेतावनी दी गई। ब्रिटिश यात्री जॉश सिल्वरस्टोन ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बताया- मैं पहले अचानक फर्श पर गिर पड़ा। मुझे समझ नहीं आया। लगा कि जैसे मेरा सिर कहीं लड़ गया है। विमान में सभी लोग चिल्ला रहे थे। लोग डरे हुए थे। मैंने विमान में चालू वाई-फाई को शुरू किया और मैं को मैसेज में कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।

इससे पहले इलाज कराने के बाद सिडनी पहुंच चुके एक यात्री ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “टर्बुलेंस के कारण मैं उछलकर छत से टकरा गया और फिर नीचे गिर गया। नाश्ते का सारा सामान भी बिखर गया। घटना के दौरान चालक दल के सदस्य नाश्ता तैयार कर रहे थे, उन्हें ज्यादा चोटें आईं।”

ऑस्ट्रेलिया के थे सबसे ज्यादा यात्री
22 मई को एक राहत उड़ान के माध्यम से 131 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके रिश्तेदारों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उड़ान में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया से 56 यात्री, सिंगापुर के 41, ब्रिटेन के 47 यात्री थे। एयरलाइंस ने कहा, वह लंदन-सिंगापुर उड़ान में हुए वायुमंडलीय विक्षोभ के मामले में अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रही है। उड़ान के दौरान 73 वर्षीय ब्रिटिश यात्री ज्यॉफ्रे किचेन की मौत हो गई। उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका है।

Share:

Next Post

सक्सेस का टेस्ट चखने पर अध्‍ययन सुमन ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- 'मैं जल्द ही बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने...

Fri May 24 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । अध्ययन सुमन(Adhyayan Suman) हाल ही में संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (web series hiramandi)में नजर आए। काफी साल बाद उन्हें इस सीरीज के जरिए सक्सेस मिली(got success) है। इस सीरीज की सक्सेस के बाद अब अध्ययन अपने करियर में कुछ और करना चाहते हैं। अब वह और […]