मनोरंजन

सड़क हादसे में घायल हुए कच्‍चा बादाम के सिंगर भुबन, अस्पताल में भर्ती, सीने में लगी चोट

बीरभूम। कच्चा बादाम (Kacha Badam song) गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सोमवार रात एक हादसे में जख्मी हो गए. उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum of West Bengal) स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती (admitted to super specialty hospital) करवाया गया है. खबर है कि सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान हुए हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं.
(Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी हैं. भुबन अब तक मूंगफली बेचकर गुजर-बसर करते रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ‘काचा बादाम’ गीत बनाया और खुद के तैयार लाजवाब सुरों में गाना शुरू कर दिया. एकाएक उनका यह गाना किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि चंद दिनों में देखते ही देखते वायरल हो गया और मूंगफली बेचने वाले भुबन रातों रात देश-दुनिया में फेमस हो गए.


मूंगफली विक्रेता भुबन इस कदर फेमस हो गए एक म्यूजिक कंपनी ने उनको लाखों रुपए का चेक सौंप दिया और उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज कर दिया. अब कई टीवी शो और प्रोग्राम से भी उनको ऑफर मिलने लगे हैं.
एक इंटरव्‍यू में भुबन ने कहा था, वह चाहते हैं कि सरकार उनकी मदद करे ताकि वह अपने रहने के लिए परमानेंट घर का इंतजाम कर सकें. परिवार को पहनने के लिए अच्छा खाना और कपड़ा दें. ‘काचा बादाम’ गाने वाले भुबन की यात्रा ने यकीनन आपको भी इंस्पायर किया होगा.
‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे हैं. भुबन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब उन्होंने मूंगफली बेचना बंद कर दिया है, क्योंकि वे सेलिब्रिटी बन चुके हैं.

Share:

Next Post

रूसी हमले के बीच यूरोपीय यूनियन में शामिल होगा यूक्रेन, जेलेंस्की ने आवेदन पर किए हस्ताक्षर

Tue Mar 1 , 2022
कीव। रूसी हमले (Russian attack) के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) ने यूक्रेन (Ukraine) को यूरोपीय यूनियन(European Union) में शामिल करने के आवेदन पर हस्ताक्षर किए. यूक्रेन के संसद ने इसकी जानकारी दी. इतना ही नहीं यूक्रेन (Ukraine) ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया. उधर, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल […]