व्‍यापार

लगातार छठे दिन बढ़ा पेट्रोल का भाव, डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन मंगलवार को भी पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 81.73 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है। देश की राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.39 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 83.24 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 84.73 रुपये, जबकि डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने बीते 9 दिनों में पेट्रोल के दाम में 1.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं किया है।

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.39 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.26 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.45 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.36 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.23 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.30 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नए क्षेत्र घटे...पुराने 116 क्षेत्रों से निकले 267 पॉजिटिव

Tue Aug 25 , 2020
इंदौर। कल पॉजिटिव निकले मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि हुई है। इनमें नए क्षेत्र तो घट गए, लेकिन पुराने 116 क्षेत्रों में 267 पॉजिटिव निकले। इनमें काछी मोहल्ला, मल्हारगंज, भोलेनाथ कॉलोनी में ही 35 मरीज निकले। इनमें सबसे ज्यादा 10 मरीज भोलेनाथ कॉलोनी के हैं। संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ […]