इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आकाश है विश्वास, जताया समर्थकों ने

इन्दौर (Indore)। कई लोग ऐसा जन्मदिन मनाते हैं कि वह समाज के लिए कोई सार्थकता प्रदान नहीं करता, लेकिन कुछ ऐसे बिरले शख्स होते हैं, जो जन्मदिन पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे लोगों का भला हो और समाज को लाभ मिले। कल विधायक आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर उन्होंने न केवल जरूरतमंदों की मदद की, बल्कि अपने पिता कैलाश विजयवर्गीय और माता आशा विजयवर्गीय से मिले संस्कार को लेकर सुबह से लेकर शाम तक जरूरतमंदों की मदद की। इसमें विशेष मदद थी उन स्कूली बच्चों की, जिनके पास साधनों का अभाव था। ऐसे स्कूल और आंगनवाड़ी को संसाधन उपलब्ध करवाए, अनाथों के साथ जन्मदिन मनाया, गरीबों को खाना खिलाया। रात से ही हजारों युवा उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामना देने को आतुर दिखाई दिए तो कल दिनभर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उनके बराबरी वाले दोस्तों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं तो बड़ों ने आशीर्वाद दिया।

कल सुबह दिन की शुरुआत उन्होंने गोमाता के साथ की और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को पौष्टिक आहार का वितरण कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपनी माता श्रीमती आशा विजयवर्गीय और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कल दोपहर से शाम तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अपने चाहने वालों से बधाई लेते रहे। विधायक रमेश मेंदोला से भी उन्होंने आशीर्वाद लिया। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेता भी उन्हें बधाई देने पहुंचे। उन्हें बधाई देने वालों में आदेश शर्मा, प्रेम विजयवर्गीय, सन्नी तिवारी, नितिन रोचलानी, अमित बंसल, मनीष चौरट (काका), नवीन गोधा, आशीष बिराणी विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं नकुल जोशी, सोनू अग्रवाल, संदेश गलकर, मोनू अग्रवाल द्वारा वृद्धजनों के लिए खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयां एवं अन्य वस्तुएं विजयवर्गीय के हाथों भेंट करवाई गईं।


विजयवर्गीय को बधाई देने वालों में आशीष बिराणी, लक्ष्मीनारायण पानेरी, दीनू केसरी, मुन्ना साहू, बंटी भार्गव, नितिन रोचलानी, कपिल बंसीवाल, आनंद शिंदे, कपिल तिवारी, श्याम गोस्वामी, विनायक यादव, दीपक यादव, कार्तिक राय, जितेंद्र डेंगू ,धर्मेंद्र मंडले, मोनू सिरसिया, शिवम कछवाह, सुदर्शन यादव, राहुल जैन, अमय यादव, गौरव जायसवाल, नमन कुशवाह, मोनू कल्याणे, चेतन राजपूत, गगन भाटी, चंदन जायसवाल, रूपेश सोनी, आशुतोष सालुंखे, निखिल योगी, शुभम भाई, शिवम सेन, दिनेश जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, तौसिफ अंसारी, सचिन सालवी, निखिल योगी, संतोष राजोरे, लोकेश जायसवाल, अभिजीत चौहान, भारत कुर्मी, सोनू पटेल, महेश सेन, नकुल आर्य, रुद्र पटेल, योगेश चौहान, विक्की रघुवंशी, ऋषि दुबे, सागर तिवारी, विपिन कंधारी आदि मौजूद रहे।

78 स्कूलों में एक करोड़ के फर्नीचर की सौगात
इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के 78 स्कूलों में 2 हजार से अधिक बेंच एवं टेबल के सेट और 62 आंगनवाडिय़ों में 200 से अधिक टेबल चेयर्स बच्चों को बैठने के लिए दीं, जिनकी लागत करीब एक करोड़ रुपए है। ये राशि विधायक निधि से खर्च की गई है। इसी दौरान बच्चों को कापियां भी वितरित की गईं।

Share:

Next Post

भाजपा में नेता पुत्रों को भी मिल सकता है टिकट

Wed Sep 13 , 2023
इंदौर। परिवारवाद (Familyism) को लेकर लगातार कांग्रेस (Congress) पर हमलावर रहने वाली भाजपा (BJP) आने वाले चुनाव (Elections) में नेता पुत्रों को भी टिकट दे सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि नेता पुत्र होना कोई अपराध नहीं है। नेता पुत्र अगर इलाके में एक कार्यकर्ता की तरह कम कर […]