उत्तर प्रदेश देश

कॉलेज में लगे ‘या हुसैन’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे, प्रिंसिपल ने छात्रों को ‘देशद्रोह’ बताकर निकाला

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (barabanki) में एक इंटर कॉलेज (inter college) में ‘या हुसैन’ (‘Ya Hussain’) और ‘जय श्रीराम’ (‘Jai Shri Ram’) का नारा लगाने का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो प्रभात फेरी के दौरान 15 अगस्त का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल (principal) ने उन छात्रों के अभिभावकों (parents of students) को चिट्ठी भेजी है जो इसमें नजर आ रहे हैं.

यहां तक कि जो छात्र थार्मिक नारे लगा रहे थे उनको कॉलेज से निकाल भी दिया गया है और उन्हें ‘देशद्रोह’ का लेटर जारी किया गया है. अब पूरे इलाके में ये वायरल वीडियो और प्रिंसिपल का देशद्रोह वाला लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरा मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है- जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.


सड़क चलते लोगों ने बनाया वीडियो
ये मामला बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ का है. यहां के जागृति इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक प्रभात फेरी निकाली गई. और इसी दौरान कुछ छात्रों ने धार्मिक नारे भी लगाये. कुछ छात्रों ने ‘या हुसैन’ के नारे लगाये तो कुछ ने ‘जय श्रीराम’ के नारे. जब ये प्रभात फेरी सड़कों पर निकली तो वहां कुछ लोगों ने नारे लगाते छात्रों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

प्रिंसिपल ने जारी किया देशद्रोह का लेटर
देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने ‘या हुसैन’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने वाले छात्रों को ‘देशद्रोही’ का नोटिस जारी कर दिया. प्रिंसिपल ने कार्रवाई करते हुए दोनों समुदाय के 15 छात्रों को कॉलेज से निकाल दिया.

प्रिंसिपल की कार्रवाई पर अभिभावकों की चिंता
कॉलेज से निकाले गये छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि प्रिंसिपल की कार्रवाई से बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा. माता-पिता का कहना है बच्चों ने गलती से ये नारे लगा दिये होंगे. उसे इतना तूल नहीं देना चाहिए. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि लेटर पर गलती से ‘देशद्रोह’ लिख गया, उसे बाद में सुधार दिया गया है.

Share:

Next Post

नाग पंचमी पर अगर पहली बार करने जा रहे हैं नाग देवता की पूजा तो जान लें सही विधि

Sat Aug 19 , 2023
डेस्क: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में नाग देवता (serpent god) को भगवान शिव (Lord Shiva) के गले का हार माना जाता है जो हमेशा उनके गले में लिपटा रहता है. भगवान शिव से जुड़ाव होने के कारण नाग देवता की पूजा का पर्व भी हर साल श्रावण मास (shravan month) में ही मनाया जाता है. […]