डेस्क। इंग्लैंड (England) और भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) लंदन में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वह 49 गेंदों में 10 चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड (Record) भी अपने नाम किए। वह अब इंग्लैंड के खिलाफ महिला T20Is में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बेथ मूनी (Beth Mooney) को पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ यह स्मृति मंधाना का 24 पारियों में 9वां 50+ स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर बेथ मूनी WT20Is में इंग्लैंड के खिलाफ 8 बार 50+ रनों की पारियां खेल चुकी हैं। बेथ मूनी की हमवतन मेग लैनिंग इंग्लैंड के खिलाफ महिला T20Is में 6 बार 50+ रनों की पारियां खेल चुकी हैं। वहीं न्यूजीलैंड की दिग्गज महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन इंग्लैंड के खिलाफ WT20I में 5 बार 50+ रनों की पारियां खेल चुकी हैं।
इसके साथ ही मंधाना ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब WT20Is में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में बेथ मूनी के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई हैं। मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ 9 बार 50+ रनों की पारियां खेल चुकी हैं, वहीं बेथ मूनी भी भारत के खिलाफ 9 बार 50+ रनों की पारियां खेल चुकी हैं। उनके अलावा सोफी डिवाइन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 बार, बेथ मूनी इंग्लैंड के खिलाफ 8 बार 50+ रनों की पारियां खेल चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved