इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सलमान लाला को ड्रग्स तस्कर ने दे रखा था मोबाइल

  • 3 हजार का इनाम, फिर भी गवाह को धमका रहा था

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल कुख्यात गुंडे सलमान लाला को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। बताते हैं कि उसके पास से एक महंगा मोबाइल जब्त हुआ है, जो किसी ड्रग्स तस्कर ने दे रखा था। पुलिस उसकी भी जानकारी जुटा रही है। वहीं तीन हजार का इनाम होने के बाद भी सलमान शहर में घूम रहा था और गवाह को धमका रहा था। क्राइम ब्रांच ने कल एमआईजी थाने के कुख्यात गुंडे सलमान लाला को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। उस पर हत्या के प्रयास के मामले में तीन हजार का इनाम था, तो तुकोगंज और अन्य थानों में गिरफ्तारी वारंट था, लेकिन इसके बावजूद वह शहर में घूम रहा था।


बताते हैं कि फरारी में उसकी मदद नयापुरा का ड्रग्स के धंधे से जुड़ा एक व्यक्ति कर रहा था। उसने उसे एक लाख रुपए का मोबाइल दे रखा था, जो जब्त हुआ है। वहीं कुछ दिन पहले उसे अजमेर जाने के लिए पैसा भी उसने ही दिया था। कुछ दिन पहले उसके खिलाफ एमआईजी थाने एक गवाह पहुंचा था और बताया था कि वह बयान बदलने के लिए उसे धमका रहा है। उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल में है और इसी मामले में उक्त व्यक्ति गवाह है। एमआईजी पुलिस ने दो दिन पहले सलमान के घर पर छापा भी मारा था, लेकिन वह भाग निकला था। हालांकि एमआईजी पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया था। वहीं सूत्रों का कहना है कि जहां पुलिस अब उसका जुलूस निकालने की तैयारी कर रही है, वहीं उसके खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई करने की भी तैयारी है, क्योंकि उस पर दो दर्जन से अधिक केस हैं और वह पुलिस पर भी हमला कर चुका है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद सलमान लाला क्राइम ब्रांच के दफ्तर में मुस्कुराता हुआ नजर आया। इससे साबित होता है कि उसको पुलिस का कोई खौफ नहीं है, उसका गिरफ्तारी के बाद मुस्कुराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share:

Next Post

आंगनवाड़ी की महिलाओं को नहीं करनी होगी चुनाव ड्यूटी

Fri Mar 29 , 2024
प्रशासन कर रहा तैयारी ,193 मतदान केंद्र बढ़ेंगे, जरूरत पडऩे पर स्पेशल पुलिस बनाया जा सकता है इंदौर। इस बार लोकसभा चुनाव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों की चुनावी ड्यूटियों से दूर रखा गया है। इंदौर जिले में 2000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर हैं, जिन्हें हर बार मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने […]