• img-fluid

    3 किलो 92 ग्राम अफीम के साथ तस्कर नीमच जिले का व्रद्ध बेंगू में गिरफ्तार

  • June 01, 2023

    बेंगू। बेगूं क्षेत्र के गांव सेमलिया के पास पुलिस ने शनिवार दिन में एक बाइक सवार से 3 किलो 92 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। तस्कर को घेरा डालकर गिरफ्तार कर लिया और बाइक को जब्त कर ली गई। थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि एसपी राजन दुष्यंत, एएसपी सुभाष चन्द्र मिश्रा, डीएसपी झाबरमल यादव के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मध्यप्रदेश, जिला नीमच, गांव बिलखंडा के रहने वाले 60 साल उम्र के मोहन लाल पुत्र उदा धाकड़ को 3 किलो 92 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


    आरोपी की बाइक को जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस यह पता कर रही है कि अफीम किससे खरीदी गई। बताया गया कि पुलिस वाहन से गांव चेची की तरफ गश्त के लिए निकली। गांव सेमलिया के श्मशान से भीलों के झोंपड़े की तरफ कच्चे रास्ते पर एक बाइक सवार आते दिखा। पुलिस को देखकर तस्कर बाइक को वापस घुमाकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया।

    एयर क्लीनर बाक्स में छिपा रखी थी अफीम
    भागते तस्कर को पुलिस ने पकड़ा और बाइक की तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि बाइक के एयर क्लीनर बाक्स में प्लास्टिक की थैली में 2 किलो 51 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। बाइक की सीट नीचे पेनल में छिपा रखी 1 किलो 41 ग्राम अफीम बरामद की गई।

    Share:

    SGSITS कॉलेज की स्टूडेंट ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

    Thu Jun 1 , 2023
    इंदौर। एसजीएसआईटीएस कॉलेज में पढ़ने वाली बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा ने हॉस्टल के कमरेे में फांसी लगाकर की आत्महत्या। छात्रा का नाम दीप्ति बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और FSL के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। अभी हॉस्टल प्रबंधन और छात्र-छात्राओं से घटना की जानकारी ली जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved