करौली: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सांपों ने डेरा डाल दिया है. झालावाड़ जिले में दो दिन पहले सांप के डसने से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो चुकी है. वहीं अब करौली जिले के हिंडौन इलाके में भी सांप ने एक सरकारी स्कूल में छात्रा को डस लिया है. यह छात्रा स्कूल में बाथरूम गई थी. वहां जहरीले सांप ने उसे डस लिया. इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई. छात्रा को सांप के डस लेने की खबर से वहां हड़कंप मच गया. छात्रा को गंभीर हालत में तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार हिंडौन इलाके में यह घटना क्यारदा खुर्द गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शनिवार को हुई. वहां 11वीं कक्षा की छात्रा शिवानी जाटव बाथरूम करने गई थी. स्कूल के शौचालय में जाने के बाद वहां बैठे सांप ने उसे डस लिया. इस पर शिवानी जोर से चिल्लाई तो वहां कुछ छात्राएं दौड़कर पहुंची. शिवानी ने बताया कि उसे सांप ने डस लिया है. इस पर अन्य छात्राएं घबरा गई और उन्होंने स्कूल स्टाफ को घटना की जानकारी दी.
इस पर उनमें भी हड़कंप मच गया. बाद में आनन-फानन में शिवानी को हिंडौन के जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होते देखकर उसे बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया. इस बीच स्कूल में सांप की तलाश की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. स्कूल में सांप आ जाने की सूचना के बाद अन्य स्टूडेंट्स और स्टाफ में खौफ का माहौल हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved