img-fluid

लड़कियों के पीछे पड़े सांप, एक और सरकारी स्कूल में छात्रा को डसा, हालत गंभीर

December 08, 2024

करौली: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सांपों ने डेरा डाल दिया है. झालावाड़ जिले में दो दिन पहले सांप के डसने से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो चुकी है. वहीं अब करौली जिले के हिंडौन इलाके में भी सांप ने एक सरकारी स्कूल में छात्रा को डस लिया है. यह छात्रा स्कूल में बाथरूम गई थी. वहां जहरीले सांप ने उसे डस लिया. इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई. छात्रा को सांप के डस लेने की खबर से वहां हड़कंप मच गया. छात्रा को गंभीर हालत में तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार हिंडौन इलाके में यह घटना क्यारदा खुर्द गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शनिवार को हुई. वहां 11वीं कक्षा की छात्रा शिवानी जाटव बाथरूम करने गई थी. स्कूल के शौचालय में जाने के बाद वहां बैठे सांप ने उसे डस लिया. इस पर शिवानी जोर से चिल्लाई तो वहां कुछ छात्राएं दौड़कर पहुंची. शिवानी ने बताया कि उसे सांप ने डस लिया है. इस पर अन्य छात्राएं घबरा गई और उन्होंने स्कूल स्टाफ को घटना की जानकारी दी.

इस पर उनमें भी हड़कंप मच गया. बाद में आनन-फानन में शिवानी को हिंडौन के जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होते देखकर उसे बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया. इस बीच स्कूल में सांप की तलाश की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. स्कूल में सांप आ जाने की सूचना के बाद अन्य स्टूडेंट्स और स्टाफ में खौफ का माहौल हो गया.

Share:

of 73 dead bodies from a Buddhist monastery in Thailand

Sun Dec 8 , 2024
New Delhi: The recovery of 73 dead bodies from a Buddhist monastery in Thailand has shocked the whole world. The presence of such a large number of bodies inside the monastery has created a stir on social media. The police have started investigating the matter. After this matter came to light, questions are being raised […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved