उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सौर ऊर्जा…अगले दो माह में उज्जैन की हजारों छतों पर शुरु हो जाएगी यह बिजली

उज्जैन। सूरज की किरणों से बिजली बनाने के लिए सघन प्रयास चल रहे हैं। मध्य प्रदेश में आगामी दो महीना के दौरान इंदौर भोपाल उज्जैन तीन बड़े शहरों में 500 मेगावाट क्षमता के उपकरण सौर ऊर्जा के लिए लगाए जाने की प्रयास शुरू हो गए हैं। इसमें उज्जैन के 9000 परिसरों पर सौर ऊर्जा की पैनल लगी हुई है।



केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय, प्रदेश के नवीन ऊर्जा मंत्रालय , नगरी प्रशासन मंत्रालय मिलकर सौर ऊर्जा बढ़ावा देने के लिए नवाचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में सौर ऊर्जा को लेकर नवाचार को आगे बढऩे का क्रम शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश भी इस ओर अपना कदम बढ़ा चुका है। लगातार विभागीय बैठकों के साथ ही नगरी निकाय आमजन मे बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में बता रहे हैं। फरवरी और मार्च दो महीने के दौरान इंदौर में 25000, भोपाल में 17,000, उज्जैन में 9000 परिसरों की छतों पर सौर ऊर्जा की पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो दो महीना में मध्य प्रदेश में नई सौर ऊर्जा की छते बिजली पैदा करेंगी, इससे तकरीबन 500 मेगावाट क्षमता की बिजली सूरज की करने से बनने लगेंगी।

फिलहाल 12400 छतों पर बन रही सूरज की किरणों से बिजली
सौर ऊर्जा से बिजली की पैनल लगाने का क्रम तकरीबन 7 साल पहले 2016 में इंदौर में भी शुरू हो गया था, वर्तमान में इंदौर शहर में 7000, भोपाल में 4500 और उज्जैन में 9000 छतों के परिसरों पर की परिसरों पर सौर ऊर्जा की पैनल लगी हुई है जहां पर 200 मेगावाट क्षमता के उपकरण लगाए गए हैं।

नगरी निकाय और बिजली कंपनी रहवासियों को कर रहे जागरूक
उज्जैन, इंदौर और भोपाल में नगरी निकाय और बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक और विभागीय अमला भी लोगों के बीच जनजागरूकता के लिए लगा हुआ है। इंदौर शहर में बिजली के 30 झोन के माध्यम से सौर ऊर्जा की खासियत लोगों को बताई जा रही है।

ताजपुर और तराना के बीच मालवा एक्सपे्रस का पावर फेल होने के बाद यात्री होते रहे परेशान
उज्जैन। इंदौर से उज्जैन होते हुए वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस बुधवार को उज्जैन के आगे ताजपुर और तराना के बीच पावर फेल होने से डेढ़ घंटे खड़ी रही। बेरछा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से मालवा एक्सप्रेस को भोपाल की ओर रवाना किया गया। इंदौर से चलकर उज्जैन से रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस ट्रेन की दोपहर 2.30 बजे ताजपुर और तराना के बीच अचानक ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन ट्रिप हो गई। 2.50 बजे मालवा एक्सप्रेस का पावर फेल हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इस दौरान काफी देर तक यात्री परेशान होते रहे। फिर रेलवे विभाग ने बेरछा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मालवा एक्सप्रेस में लगाया और ट्रेन को भोपाल की और रवाना किया।

Share:

Next Post

BCCI के पूर्व अध्‍यक्ष श्रीनिवासन मुश्किल में, इंडिया सिमेंट्स पर ED की रेड

Thu Feb 1 , 2024
चेन्‍नई: BCCI के पूर्व अध्‍यक्ष एन. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और उपाध्‍यक्ष हैं. इंडिया सीमेंट्स देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं. राजस्‍व के लिहाज से यह 9वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध सीमेंट कंपनी है. इंडिया सीमेंट्स के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 7 प्‍लांट हैं. दिलचस्‍प है कि […]