जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

वैशाख मास में इस दिन पड़ रहा है सोम प्रदोष व्रत, जानें महत्‍व व कथा

हिन्दू पंचाग के अनुसार प्रत्येक मास की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) के रूप में मनाया जाता है । इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 24 मई दिन सोमवार को है। सोमवार होने के कारण इस बार सोम प्रदोष व्रत है। ऐसे में सोम प्रदोष व्रत 24 मई को रखा जाएगा। सोम प्रदोष व्रत (Som pradosh vrat) के दिन भगवान शिव की प्रदोष काल में विधि विधान से पूजा करते हैं। उनकी कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जागरण अध्यात्म में जानते हैं सोम प्रदोष व्रत की तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व के बारे में।

सोम प्रदोष पूजा मुहूर्त
24 मई दिन सोमवार को प्रदोष काल में भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए कुल 02 घंटे 10 मिनट का समय प्राप्त हो रहा है। इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को शाम के समय 07 बजकर 09 मिनट से रात 09 बजकर 20 मिनट के मध्य भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।

प्रदोष व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यताओं (Religious beliefs) के अनुसार, प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और पाप मिट जाते हैं। मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ ही भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है। विशेष तौर पर शनि प्रदोष(Shani Pradosh) का व्रत लोग संतान की प्राप्ति के लिए रखते हैं। लोक मान्यताओं के अनुसार, शनि प्रदोष का व्रत करने से व्यक्ति को पुत्र की प्राप्ति होती है।



प्रदोष व्रत की कथा
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार चंद्रमा को क्षय रोग हो गया, जिस कारण उन्हे परेशानी होने लगी. जब पीड़ा अधिक बढ़ने लगी तो भगवान शिव को इसकी सूचना दी गई. भगवान शिव ने चंद्रमा की पीड़ा का निवारण किया. जिसके फलस्वरूप चंद्रमा की स्थिति में त्रयोदशी तिथि को ठीक हो गई. चंद्रमा को जैसे नया जीवन मिल गया. चंद्रमा का दोष भगवान शिव के आशीर्वाद से समाप्त हो गया. तभी से इसे प्रदोष कहा जाने लगा. इस व्रत की पूजा शाम के समय की जाती है. इसलिए इसे कहीं कहीं गोधूलि बेला के नाम से भी जाना जाता है.

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

तिल्लौर में 60 केस एक्टिव, 2 मौत

Wed May 19 , 2021
बिगड़ी गांवों की हालत …गांव में डर के मारे मास्क लगा रहे… इंदौर। संजीव मालवीय/बंटी गुंजाल इंदौर से सटा तिल्लौर गांव, जहां पिछले दिनों प्रतिदिन मरीज निकल रहे थे। अभी भी प्रतिदिन 30 से 40 लोगों की जांच की जा रही है, जिसमें 10 प्रतिशत लोग संक्रमित निकल रहे हैं। फिलहाल गांव में 60 एक्टिव […]