मनोरंजन

Bigg Boss 14 में पति को याद कर रोने लगीं सोनाली फोगाट

भाजपा नेता और मशहूर टिकटोकर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में एंट्री की है। सोनाली फोगाट ने बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट कदम रखा था। बिग बॉस के घर से जुड़ी सोनाली फोगाट की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं, एक वीडियो में सोनाली फोगाट अपने पति को याद कर बुरी तरह से रोने लगीं। बिग बॉस के एक अन्य प्रतिभागी राहुल वैद्य से बात करते हुए वह रोने लगीं।

सोशल मीडिया पर जारी स्पेशल वीडियो में सोनाली (Sonali Phogat) राहुल वैद्य को बताती दिख रही हैं कि कैसे उनके पति ने उन्हें एक्टिंग और फिर राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। सोनाली फोगाट ने कहा कि मैं एक परंपरागत परिवार से आती हूं, जहां महिलाओं का काम के लिए बाहर निकलना आसान नहीं रहा है। वह कहती हैं कि मैं सालों तक रोती रही। इसके चलते मेरी आंखों की रोशनी पर भी फर्क पड़ा। मैं इस काम को नहीं करना चाहती थी, लेकिन तभी मेरी सास ने मुझे प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि तुम राजनीति में आगे बढ़ो। मेरे पति भी यही चाहते थे कि मैं पॉलिटिक्स जॉइन करूं।

पति को याद करते हुए सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने कहा, ‘उनके गुजरने के बाद मैं रात को सोई नहीं काफी समय तक। अभी भी फार्म पर जाती हूं तो कमरे, बेड से उठने का मन नहीं करता।’ सोनाली फोगाट ने कहा कि वह अब अपने पति के सपनों को पूरा करने में जुटी हैं। सोनाली ने कहा, ‘मैं अब उनके सारे सपने पूरी कर रही हैं। फार्म और तमाम पेड़। वह जो कुछ भी चाहते थे।’ सोनाली फोगाट को रोते हुए देख राहुल महाजन, जैस्मीन भसीन और अली गोनी उनके पास पहुंचते हैं और समझाते हैं कि वह न रोएं। सोनाली फोगाट जब रोना बंद नहीं करतीं तो अली गोनी कहते हैं कि तुम अकेली नहीं हो, बिग बॉस के सभी लोग तुम्हारे साथ हैं।

Share:

Next Post

केरल : कोरोना महामारी के बीच 4 जनवरी से फिर खुल जाएंगे कॉलेज

Thu Dec 24 , 2020
तिरुवनंतपुरम । कोरोना महामारी के बीच सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य के कॉलेज 4 जनवरी से फिर से खोले जाने की बात कही है। इस दौरान कॉलेजों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। बता दें कि केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमित के 6169 नए मामले दर्ज हुए थे जबकि […]