मनोरंजन

Donkey Drop-3 के साथ रिलीज हुआ गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’

मुंबई (Mumbai)। डंकी ड्रॉप 2 के साथ शुरू हुई म्यूजिकल जर्नी (musical journey) में लुट पुट गया के बाद सोनू निगम के ट्रैक की प्रत्याशा दर्शकों के बीच सबसे ऊपर थी। आज रिलीज हुआ गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ (nikale the kabhee ham ghar se ) एक खूबसूरत कहानी को बुनते हुए चार दोस्तों की शानदार कहानी और उनकी विदेश तक पहुंचने की कोशिश को बयां करता है। ये गाना वतन की यादों की गहराईयों में समा जाता है, जिसे अपने देश से दूर होकर एक अच्छे भविष्य की खोज में निकले हर एक शक्स के दिल की गहराई से महसूस किया जा सकता है।


असल जीवन की कहानियों से प्रेरित डंकी प्यार और दोस्ती की एक कहानी है, जो बेतहाशा अनोखी कहानियों को एक साथ बुनती है, जो अपने किरदारों के सामने आने वाली चुनौतियों के जरिए थोड़ा हंसाने वाला थोड़ा दिल को तोड़ने वाला जवाब देती है। डंकी में कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ असाधारण प्रतिभाशाली अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जिओ स्टूडियोज, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी दिसंबर 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।
Share:

Next Post

Automobile: Honda ला रही है नई टेक्नोलॉजी की Electric Bike

Sun Dec 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) तेजी से बदलती ऑटोमोबाइल  (automobile) की दुनिया में अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख करने लगे हैं. फिर टू व्हीलर हो या कार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल में तेजी से इजाफा हुआ है. इं‌डिया भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बड़ा बाजार बन कर सामने आ रहा है. इसको देखते हुए कंपनियों […]