बड़ी खबर

सोनिया गांधी तेलंगाना की खम्मम सीट से चुनाव लड़ें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

नई दिल्ली: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Telangana Pradesh Congress Committe) ने हाल ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से राज्य से लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) लड़ने का अनुरोध किया था. इसको लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. पार्टी की तेलंगाना यूनिट चाहती है कि सोनिया गांधी खम्मम सीट (khammam seat) से चुनाव लड़ें.

इसको लेकर तेलंगाना कांग्रेस ने पार्टी आलाकमान के पास आधिकारिक प्रस्ताव भी भेज चुकी है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर गांधी परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके अलावा सोनिया गांधी को तेलंगाना की मेडक, नलकोंडा जैसी सीटों से भी चुनान लड़ाने की चर्चा है, लेकिन उच्च सूत्रों के मुताबिक उन्हें खम्मम सीट से मैदान में उतारने पर गंभीरता से विचार चल रहा है.


‘सभी सीटों पर होगा फायदा’
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लगता है कि सोनिया गांधी के तेलंगाना से चुनाव लड़ने से पार्टी को सभी सीटों पर फायदा मिलेगा. हालांकि, पार्टी में एक वर्ग ये मानता है कि राहुल गांधी पहले ही दक्षिण भारत के केरल के वायनाड से सांसद हैं. अगर सोनिया गांधी भी दक्षिण भारत से लड़ती हैं तो इससे उत्तर भारत में अच्छा संदेश नहीं जाएगा और बीजेपी को खुला मैदान मिल जाएगा.

’15 फरवरी तक तेलंगाना में फाइनल हो जाएंगे उम्मीदवार’
इससे पहले तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था 15 फरवरी तक प्रदेश के सभी कैंड‍िडेट्स को फाइनल करने का काम पूरा कर ल‍िया जाएगा. तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर इसका न‍िर्णय क‍िए जाने की उम्‍मीद है.

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष रेवंत रेड्डी की अध्‍यक्षता में मंगलवार (30 जनवरी) को हुई मीट‍िंग के बाद पत्रकारों को संबोध‍ित करते हुए सीएम रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी और भारत राष्‍ट्र सम‍िति पर न‍िशाना साधा. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि बीजेपी और बीआरएस में कोई फर्क नहीं है. दोनों पार्ट‍ियां एक हैं. चुनाव समि‍त‍ि की मीट‍िंग में डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Share:

Next Post

कर्नाटक में भगवा ध्वज और हरे झंडे पर बवाल, BJP बोली- ये फ्लैग कोड के खिलाफ

Wed Jan 31 , 2024
नई दिल्ली: हाल के सप्ताह ने मांड्या में हनुमान ध्वजा लहराया गया और उसके बाद प्रशासन ने इसे हटा दिया था. मामले को लेकर बीजेपी और जेडीएस ने राज्यभर में प्रदर्शन किया था. इस विवाद के बाद उत्तर कन्नड़ से एक और विवाद सामने आया, जब जिला प्रशासन ने एक सर्कल से वीर सावरकर की […]