पटना: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार (9 मार्च) को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक बड़ी जनसभा (public meeting) की है. पिछड़ा-अति पिछड़ा (backward-very backward) महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने एक साथ कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) पर हमला बोला.
अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं जबकि लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों को केवल अपने परिवार की चिंता है, क्योंकि दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं. उन्होंने राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत का आह्वान करते हुए कहा कि 2024 में बिहार की जनता मोदी जी की झोली में 40 की 40 सीटें डालेगी.
‘कांग्रेस ने कभी कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिया’
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मैं कर्पूरी ठाकुर को प्रणाम करता हूं. कांग्रेस पार्टी ने कभी कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान नहीं किया. उन्होंने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया है और लालू जी ने भी केवल अपने परिवार का ही भला किया है. ये सभी परिवारवादी पार्टी हैं. अमित शाह ने कहा कि अगर कोई गरीबों का भला कर सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
‘कांग्रेस ने OBC के साथ गलत किया’
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि लालू प्रसाद आज कांग्रेस की झोली में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा से ही OBC वर्ग के साथ गलत किया है. कांग्रेस पार्टी और लालू परिवार ने हमेशा से ही पिछड़ा और अति पिछड़ों के साथ अन्याय किया है. हमारी NDA की सरकार बिहार के भूमाफ़ियाओं को उल्टा लटकाने का काम करेगी और उनको छोड़ेगी नहीं. आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ये लोग आपका वोट केवल अपने कुनबे को आगे बढ़ाने के लिए मांग रहे है और मोदी जी आपका वोट देश को आगे बढ़ाने के लिए मांग रहे हैं. शाह ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस पार्टी घोटालेबाजों की पार्टी है. इन्होने सत्ता में रहकर तमाम घोटाले किए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved