देश मनोरंजन

कोरोना महामारी को लेकर सोनू सूद ने फिर कसी कमर, जानिए प्‍लान 

देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इस बीच अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बार फिर से कोरोना का सामना करने के लिए एक बार फिर अपनी कमर कस ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को कोरोना से सावधानी बरतरने की सलाह दी और हर जरुरतमंद लोगों की मदद का आश्वासन दिया है। सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट कर लिखा-‘कोरोना से सावधानी बरतें, डरे नहीं ईश्वर करे मेरी ज़रुरत ना पड़े लेकिन अगर पड़े तो याद रखना .. नंबर वही है!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)



उल्लेखनीय है कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के दौरान हर जरुरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से बढ़चढ़ कर मदद की थी। उनकी मदद से लाखों मजदूर सुरक्षित अपने घर पहुंच पाए थे। विदेश में भी फंसे कई छात्र सोनू सूद की मदद से भारत वापस लौट आये थे। कोरोना काल के दौरान वह गरीबों के मसीहा के रुप में सामने आये और उस समय से लेकर अब तक सोनू सूद अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार हर जरुरतमंद की मदद करने में लगे हुए हैं।वर्कफ़्रंट की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही फिल्म ‘फ़तेह’ में नजर आने वाले हैं।
Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर : आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अलगाववादी नेता गिलानी का घर सील

Sun Dec 25 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने बीते मंगलवार को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JeI) की 122.89 करोड़ की 19 संपत्तियों और पूर्व अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) के दो मंजिला घर को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई राज्य […]