टेक्‍नोलॉजी

Sony 32W830 Smart टीवी इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लांच, जानें कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Sony ने अपना लेटेस्‍ट व दमदार Sony 32W830 Smart Android LED TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 31,900 रुपये है। यह टेलीविज़न भारत में 32 इंच के टीवी सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जैसे कि एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और HDR10 के लिए HDR सपोर्ट और HLG फोर्मेट। लेकिन यह टीवी सस्ता नहीं है। 32 इंच का यह Sony टीवी इस स्क्रीन साइज़ का भारत में मौजूद सबसे महंगा टीवी है, जो कि खरीद के लिए सोनी डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स पर उपलब्ध होगा जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइट रीटरेल्स व Sony सेंटर स्टोर आदि शामिल है। इन सभी माध्यमों पर टीवी की सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी।

Sony 32W830 Smart Android LED TV की कीमत 32 इंच टीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, जो कि 31,990 रुपये है। इससे कम कीमत में AmazonBasics और Vu जैसे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स 43 इंच और 50 इंच के अल्ट्रा-एचडी टेलीविज़न उपलब्ध कराते हैं।



Sony 32W830 Smart TV फीचर्स (specifications and features)
Sony 32W830 स्मार्ट एलईडी टीवी Android TV के किसी वर्ज़न पर काम करता है, जिसकी जानकारी फिलहाल साफ नहीं की गई है। इसके अलावा, इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मौजूद है, जिसका इस्तेमाल आप टीवी के साथ आए वॉयस रिमोट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा, हैंड-फ्री कंट्रोल के लिए आप लिंक्ड स्मार्ट स्पीकर के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीवी में 1366×768 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, कम्पेटिबल डिवाइस के लिए इसमें गूगल क्रोमकास्ट बिल्ट-इन दिया गया है।

Sony 32W830 के साथ एचडीआर सपोर्ट का भी उल्लेख किया गया है, भले ही यह 32 इंच का एचडी रेडी टीवी हो। HDR10 और HLG फोर्मेट प्रोसिडिंग और कम्पेटिबिल्टी लेवल को सपोर्ट करेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर स्क्रीन इन फोर्मेट में आउटपुट डिस्प्ले करने में सक्षम नहीं होगी। यह Realme Smart TV के समान ही है, जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था। टीवी पर फुल-एचडी 60 हर्ट्ज़ सिग्नल सपोर्ट भी मौजूद है।

इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, 3.5mm ऑडियो आउटपुट और वायरलेस ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिए गए हैं। HDMI ARC सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं, टीवी में स्टीरियो स्पीकर सिस्टम से 20 वॉट का रेटेड ऑडियो आउटपुट मिलता है। ऐप्स और ऐप डेटा के लिए इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और Sony की X-Reality Pro पिक्चर प्रोसेसिंग तकनीक है।

Share:

Next Post

UP में 22 हजार 439 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दिल्ली देश का सबसे अधिक प्रभावित वाला शहर

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस(Corona Virus) के एक दिन में रिकॉर्ड (Record) 2 लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण(Infection) के कुल मामले 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 पर पहुंच गए हैं। वहीं, 1038 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है। देश में कोरोना(Corona) के सक्रिय(Active) मामलों की […]