टेक्‍नोलॉजी

Sony ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया वायरलेस हेडफोन, मिलेगा 60 घंटे का बैटरी बैकअप

नई दिल्ली (New Delhi) । सोनी इंडिया (sony india) ने डब्ल्यूएच-सीएच520 हेडफोन लॉन्च कर दिया है। इसे खासतौर पर लंबे समय के इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया गया है। Sony WH-CH520 वायरलेस हेडफोन के साथ 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें बेहतर कॉलिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। Sony WH-CH520 डिजिटल साउंड एनहांसमेंट इंजन (डीएसईई) से लैस है।

Sony WH-CH520 की बैटरी लाइफ शानदार है। न्वाइज कैंसलिंग (noise canceling) के साथ 35 घंटे तक और क्विक चार्जिंग के साथ बिना न्वाइज कैंसलिंग के 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। 3 मिनट का चार्ज 1 घंटे तक का प्लेबैक देगा। इसमें डुअल कनेक्टिविटी भी मिलती है तो आप डब्ल्यूएच-सीएच520 को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।


हेडफोन्स कनेक्ट (headphones connect) एप के साथ आपको इक्विलाइजर भी मिलता है। आप ईक्यू को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। ऑन-ईयर हेडफोन में पैडिंग, सॉफ्ट ईयरपैड और हल्के डिजाइन के साथ एक एडजस्टेबल हेडबैंड है ताकि आप सही फिट पा सकें और लंबे समय तक आराम से रह सकें।

Sony WH-CH520 के साथ कंपनी ने बेहतर कॉलिंग का दावा किया है। इसमें सटीक वॉयस पिकअप तकनीक के साथ बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन आपकी आवाज को अधिक स्पष्ट रूप से और सटीक रूप से कैच करता है। यह फास्ट पेयरिंग के साथ भी आता है। इसमें 360 रियलिटी ऑडियो कंपैटिबिलिटी भी है।

Sony WH-CH520 भारत में 11 अप्रैल 2023 से सोनी रिटेल स्टोर (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव), पोर्टल, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 4,490 रुपये रखी गई है।

Share:

Next Post

सचिन पायलट के अनशन से कांग्रेस हाईकमान खफा, किया तलब

Wed Apr 12 , 2023
जयपुर (Jaipur)। राजस्थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister of Rajasthan Sachin Pilot) द्वारा किए गए गत दिवस अनशन के बाद से राजस्‍थान की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है, लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) लिए दूसरी ओर उनका अनशन मुसीबत भी बनता दिखाई देने लगा है, हालांकि उनका पर कोई […]