बड़ी खबर

‘सूररई पोटरू’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता दक्षिण सिनेमा जगत के अभिनेता सूर्या ने


चेन्नई । दक्षिण सिनेमा जगत (South Cinema) के जाने माने अभिनेता (Famous Actor) सूर्या (Surya) ने ‘सूररई पोटरु’ के लिए (For ‘Soorarai Potru’) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता (Won the National Award) । नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा के बाद अभिनेता ने फैंस, परिवार, गुरु और दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।


अभिनेता ने कहा, “वनक्कम, हम तक पहुंचे और अब तक हमारे जीवन को समृद्ध बनाने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद। हम ‘सूररई पोटरू’ को मिले पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से खुश हैं। कोविड के दौरान ओटीटी पर आई इस फिल्म को इतना प्यार मिला, जिसने हमारी आंखों को खुशी से भर दिया है।”

“‘सूररई पोटरू’ के लिए इस राष्ट्रीय मान्यता पर हमारी खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि यह सुधा कोंगरा की कई वर्षो की कड़ी मेहनत और कैप्टन गोपीनाथ की कहानी की रचनात्मक दृष्टि का प्रमाण है।” अपनी टीम के अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए अभिनेता ने कहा, “सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार टीम 2डी के लिए एक बड़ी पहचान है और मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त और सीईओ राजशेखर कर्पूरसुंदरा पांडियन के साथ उन्हें धन्यवाद देता हूं।”

अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म ‘नेरुक्कू नेर’ के निर्माताओं का भी आभार व्यक्त किया। सूर्या ने कहा, “मैं निर्देशक वसंत साई और फिल्म निर्माता मणिरत्नम का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी अभिनय क्षमताओं पर भरोसा किया और मुझे मेरी पहली फिल्म ‘नेरुक्कू नेर’ दी।” अभिनेता ने आगे कहा, “मेरी ज्योतिका को मेरा विशेष धन्यवाद, जिन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे ‘सूररई पोटरू’ का निर्माण और अभिनय करना चाहिए।”

इसके साथ अभिनेता ने दूसरे सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही अभिनेता ने कहा, “मैं यह पुरस्कार अपने बच्चों दीया और देव और अपने प्यारे परिवार को समर्पित करता हूं।” आखिर में अभिनेता ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार ने उन्हें कड़ी मेहनत करने और अपनी बात पर चलने की प्रेरणा दी है।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति कोविंद को संसद भवन में दी गई विदाई

Sat Jul 23 , 2022
नई दिल्ली । देश के निवर्तमान राष्ट्रपति (Outgoing President of the Country) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को संसद भवन में (In Parliament House) शनिवार शाम को विदाई दी गई (Was Given Farewell) । संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुए विदाई समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ […]