मुंबई। साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी (Akkineni) ने 6 जून 2025 को बिजनेसमैन जुल्फी रावदजी (Zulfi Rawadji) की बेटी जैनब रावदजी (Zainab Rawadji) के साथ शादी कर ली है। गले दिन यानी 7 जून को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कुछ बड़े नाम शामिल हुए। ये ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी एक्टर ने अपने जुबली हिल्स स्थित घर पर दी, घर को सफेद फूलों और रॉयल डेकोर से सजाया गया था। इस खास मौके पर अखिल ने सफेद टक्सीडो और ब्लैक बो टाई से खुद को स्टाइल किया था।वहीं दुल्हन जैनब ने पीच रंग का खूबसूरत लेहंगा पहना था, जिसे उन्होंने हैवी डायमंड ज्वेलरी से एक्सेसराइज किया।
रिसेप्शन में सितारे
रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम पहुंचे, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया। सबसे पहले पहुंचने वालों में सुपरस्टार महेश बाबू थे, जो अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा के साथ नजर आए। उन्होंने नए जोड़े को बधाइयां दीं और नागार्जुन व अमला अक्किनेनी के साथ पोज भी दिए। राम चरण अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला के साथ पहुंचे। केजीएफ फेम यश ने ऑलिव ग्रीन शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहन रखी थी, जिससे उनका लुक सबसे अलग नजर आया। एक्टर सूर्या, नानी भी रिसेप्शन में शामिल हुए। नागा चैतन्य, शोभिता धूलिपाला, सुषांत, और अक्किनेनी परिवार के अन्य सदस्य भी इस मौके पर एक साथ नजर आए।
लवस्टोरी
बता दें, अखिल और जैनब कुछ साल पहले एक दूसरे से मिले थे। दोनों में दोस्ती हुई और प्यार की शुरुआत हो गई। दोनों कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। नवंबर 2024 में कपल ने सगाई कर अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया था। अब ग्रैंड शादी के बाद दोनों जिंदगी भर के लिए साथ आ गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved