विदेश

अमेरिका में बर्फीले तूफान से साउथवेस्ट एयरलाइंस में गहराया संकट, 14 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द

वाशिंगटन । अमेरिका (America) में बर्फीले तूफान (snow storm) से लोगों की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) ने 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 14,500 से अधिक उड़ानें रद्द (flights canceled) कर दी हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक 28 दिसंबर की सुबह 2,500 और उड़ानें रद्द कर दी गईं।

सर्दियों का मौसम देश को प्रभावित कर रहा है
अमेरिकी परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग ने बुधवार को कहा कि हजारों रद्द उड़ानें सिस्टम की विफलता है। उन्होंने कहा कि मुझे गलत मत समझिए, यह सब उस भीषण तूफान के साथ शुरू हुआ। हमने देखा कि सर्दियों का मौसम देश को प्रभावित कर रहा है और सभी एयरलाइनों को गंभीर रूप से बाधित कर रहा है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के दिनों में देशभर में मौसम संबंधी घटनाओं में कम से कम 60 लोगों की मौत की खबर है। उन्होंने विमान कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उड़ानों को रद्द होना साउथवेस्ट एयरलाइंस सिस्टम की विफलता है।

आगे कहा कि एयरलाइन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य पहुंचाने जरूरत है और उन्हें केवल उड़ानों के लिए ही नहीं बल्कि पर्याप्त मुआवजा प्रदान जाना चाहिए। आगे कहा कि होटल, जमीनी परिवहन, भोजन जैसी चीजें यह एयरलाइंस की जिम्मेदारी है।

क्रिसमस के मौके पर भी परेशान हुए थे हवाई यात्री
इससे पहले क्रिसमस के मौके पर काफी यात्री हवाई अड्डों पर फंसे रहे थे। उनकी फ्लाइट या तो रद्द हो गई थी या फिर उनके उड़ानों में देरी थी। अटलांटा, शिकागो, डेनेवर, डेट्रॉयट और न्यूयॉर्क तक एयरपोर्ट्स का बुरा हाल था। बफेलो एयरपोर्ट को बंद रखा गया। गुरुवार से सोमवार की सुबह तक 16,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं। बफेलो नियाग्रा सहित कई हवाई अड्डे समय-समय पर बंद रहे। अमेरिका में इस तूफान से बफेलो क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है।

Share:

Next Post

1 जनवरी से बदल जाएंगे LPG सिलेंडर के दाम! देखें नए साल में महंगा होगा या सस्‍ता

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्ली। नए साल (New Year 2023) के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट होंगे। नए साल में एलपीजी सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले […]