आचंलिक

खेतों में सोयाबीन की हो रही कटाई और इधर बरस रहा पानी

आष्टा। क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन की कटाई चल रही है इधर शुक्रवार को दिन भर बारिश होती रही जिसके चलते खेतों में पानी जमा हो गया और जिन्होंने सोयाबीन निकाल कर खेत में पटक दिया उनको अब सोयाबीन खराब होने का डर सता रहा है। बता दें कि लगातार दो.तीन वर्षों से किसानों की फसल प्राकृतिक आपदाओं के चलते खराब हो जाती है लेकिन इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण सोयाबीन की फसल अच्छी हुई थी और लोग तेज धूप निकलने के चलते 1 ह ते से सोयाबीन की कटाई में लगे हैं। मजदूरों से कटाई करा रहा है तो कोई हार्वेस्टरए थ्रेसर से निकलवा रहा है लेकिन इस बीच 2 दिन से बारिश हो रही है बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है जिन किसानों की फसल निकल गई है उनके लिए तो कोई परेशानी नहीं लेकिन जिन किसानों की सोयाबीन की फसल खेतों में पड़ी है उन्हें सोयाबीन दागी होने का डर सता रहा है।

Share:

Next Post

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

Sat Oct 8 , 2022
विधायक ने खिलाड़ी को नि:शुल्क वाटर पार्क भ्रमण की घोषणा की सीहोर। 66वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो और वेट लि िटंग प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय आवासीय खेलकूद संस्थान के मल्टीपरपज हाल में किया गया। राज्य स्तरीय खेल आयोजन 7 से 10 अक्टूबर तक आवासीय स्कूल के मल्टीपरपज हॉल तथा कन्या महाविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में किया […]