img-fluid

SpaceX: वीडियो में देखें कैसे हुई स्पेस एक्स के हैवी रॉकेट की पानी में लैंडिंग, हुआ विस्फोट

November 20, 2024

नई दिल्ली. स्पेसएक्स (SpaceX) के छठे स्टारशिप (Starship) के टेस्ट फ्लाइट (Test Flight) की समुद्र में सॉफ्ट लैंडिंग (Soft Landing) हुई. मेक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग के बाद इसमें विस्फोट (exploded) हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली स्टारशिप कहा जाता है. इस टेस्ट में बूस्टर को लॉन्च करने के बाद वापस लॉन्चपैड पर कैच किया जाना था, लेकिन सभी पैरामीटर ठीक नहीं होने के कारण इसे पानी में लैंड कराने का फैसला लिया गया.

इस रॉकेट स्टारशिप को भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस फैसिलिटी से लॉन्च किया गया था. यह शुरुआत में सफलतापूर्वक टेकऑफ हुआ. लेकिन लॉन्चपैड पर लौटने में नाकाम होने पर उसकी पानी में लैंडिंग कराई गई.

बता दें कि इससे पहले स्पेसएक्स के पांचवें स्टारशिप की लॉन्चिंग और लैंडिंग ने इतिहास रच दिया था. लॉन्चिंग तो पहले के चार स्टारशिप रॉकेटों की तरह ही थी लेकिन लैंडिंग खास थी. इस बार स्टारशिप का बूस्टर यानी पहला स्टेज समंदर में तैरते प्लेटफॉर्म या लॉन्च पैड पर लैंड नहीं हुआ. वह जमीन को छू भी नहीं पाया. इससे पहले लॉन्च पैड के मैकेनिकल आर्म्स Mechazilla ने उसे हवा में ही पकड़ लिया. भविष्य में यही तकनीक स्पेसएक्स अपने लॉन्च में करेगा.

स्पेसएक्स के सीईओ और मालिक Elon Musk ने इस बार चुनौती का स्तर बढ़ा दिया था. उन्होंने बूस्टर की लैंडिंग के लिए मैकेनिकल आर्म्स का इस्तेमाल कराया. वह भी लॉन्चिंग से सिर्फ सात मिनट के अंदर. इस बार लॉन्च पैड में विशालकाय और मजबूत आर्म्स लगाए गए थे. जिन्होंने 232 फीट लंबे बूस्टर को चॉपस्टिक की तरह खुद में फंसा लिया. मेकाजिला एक तरह की मैकेनिकल बांह हैं, जो रॉकेट बूस्टर को नजदीक आते ही पकड़ लेता है.

Share:

अमीषा पटेल ने किया खुलासा, गदर 2 का अचानक बदल दिया था क्लाइमेक्स

Wed Nov 20 , 2024
मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट थी और इसमें अमीषा ने सकीना (Ameesha Sakina) का किरदार निभाया था। फिल्म जब रिलीज हुई थी जब तब अमीषा ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved