आचंलिक

शिक्षा के क्षेत्र में किए गए दान का विशेष महत्व: खिंची

महिदपुर रोड। नगर के एक शाला एक परिसर में प्राथमिक विद्यालय से कन्या हाईस्कूल के स्कूली बच्चों को नगर के जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नवकार क्रिएशन द्वारा शनिवार को एक समारोह में अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।
समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक हिम्मत सिंह खिंची ने कहा कि विद्या के क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों को किया गया। शैक्षणिक सहयोग दान सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है। वस्त्र भोजन के साथ ज्ञान के लिये समर्पण भाव से विद्यार्थियों को किया सहयोग अत्यंत पुण्य का कार्य है। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन, दीपन एवं माल्यार्पण से किया गया। स्वागत भाषण जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के मालवा रीजनल अध्यक्ष संदीप भंडारी ने दिया। अतिथियों ने 50 विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया।


समारोह में सहयोगी संदीप डूंगरवाल, सचिन भंडारी, मनोज बोथरा, राकेश कोचर, संदीप चतर आदि उपस्थित रहे। अतिथि के रुप में उपस्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शिवनारायण बामनिया ने जैन सोशल ग्रुप नवकार क्रिएशन द्वारा नगर के स्कूली बच्चों को किये गये सहयोग की सराहना की। ग्रुप अध्यक्ष राजेश कांठेड़ ने अध्यक्षता करते हुए कहा आज का आयोजन समाज के सभी युवाओं ग्रुप के पदाधिकारियों के सहयोग तथा गुरुजनों की प्रेरणा से आयोजित हो पाया है। समारोह के पूर्व समस्त अतिथियों ने कन्या हाई स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभुलाल चौधरी ने किया। आभार प्रदर्शन कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य विमल सूर्यवंशी ने माना।

Share:

Next Post

जनता ने अपना फर्ज निभाया ,अब मुझे कार्य योजना बना कर देवें विकास कराना मेरा काम : शिवराज सिंह चौहान

Sun Jul 24 , 2022
आष्टा। आष्टा की जनता ने मेरी बात पर पार्टी के पार्षदों को जीता कर पहली बार नगर पालिका में भाजपा की परिषद बनाने का जनादेश दिया है। आप लोग नगर के हित में जो अच्छे विकास कार्य हैं उनकी कार्य योजना बनाकर देवें । उक्त कार्य योजनाओं को स्वीकृत कर विकास कराना मेरा काम है। […]