देश

कश्मीर का विशेष दर्जा वापस नहीं होगाः राम माधव

गुपकार समूह को बताया मुखौटा

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ राजनीतिक दल एकजुट हुए हैं. श्रीनगर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत 6 दलों की हुई बैठक में पीपपुल्स अलायंस बनाने का ऐलान किया गया था. फारूक अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर हुई बैठक में महबूबा मुफ्ती ने भी हिस्सा लिया था. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग की गई. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुपकार समूह को मुखौटा करार दिया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने शनिवार क ट्वीट किया, ‘गुपकार 2 सिर्फ एक मुखौटा है. हर कश्मीरी जानता है कि विशेष दर्जा वापस नहीं होने जा रहा है, और गुप्कारियों की यह एक चाल भर है. लेकिन मोदी सरकार के लिए अच्छा यह रहा कि 2019 ने 1953 को बदल दिया है. वेलकम टू रियलपोलिटिक.’

असल में, जम्मू कश्मीर राज्य के दर्जे में बदलाव, विभाजन और अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर कश्मीर के राजनीतिक दल एकजुट हुए हैं. नजरबंदी से रिहाई के बाद नेशलन कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती समेत तमाम नेताओं के गुपकार समूह की बैठक हुई थी. इसमें अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग की गई.

गुपकार समूह में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन के साथ ही जम्मू कश्मीर के उन सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं जिन्होंने 4 अगस्त को साझा बयान जारी किया था. गुपकार समूह छह राजनीतिक दलों का वह समूह है जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए लड़ाई लड़ रहा है. इस समूह का गठन 22 अगस्त 2019 को फारूक अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर हुई बैठक में किया गया था. गुपकार समूह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने को असंवैधानिक करार देते हुए इसकी बहाली के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया था.

Share:

Next Post

भारतीय क्रिकेटरों ने दी अनिल कुंबले को उनके 50वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

Sat Oct 17 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कुंबले को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया,”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अनिल भाई, आपका […]