विदेश

जर्मनी में भारत की कई देशों के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने को लेकर हुई विशेष बातचीत

बर्लिन ।  म्यूनिक सुरक्षा सम्मेलन Munich Security Conference (MSC) में शामिल होने जर्मनी (Germany) पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और विभिन्न वैश्विक महत्व के मुद्दों पर बातचीत की। जर्मनी की विदेश मंत्री (Foreign Minister of Germany) एनालिना बेयरबाक (Annalina Bayerbach) के साथ उनकी हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific), यूक्रेन (Ukraine) में हो रहे घटनाक्रम तथा अफगानिस्तान (Afghanistan) में स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष एच अमिराब्दुल्लहियान (H. Amirabdullahian) से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग, अफगानिस्तान और संयुक्त व्यापक कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) Afghanistan and Joint Comprehensive Action Plan (JCPOA)  पर सार्थक चर्चा की। जेसीपीओए को ईरान परमाणु समझौते ( Iran Nuclear Agreement) के तौर पर जाना जाता है।


बतादें कि विदेश मंत्री एमएससी में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जर्मनी पहुंचे थे। एमएससी में यूक्रेन को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच बढ़ते विवाद पर विस्तारपूर्वक चर्चा होने की उम्मीद है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘जर्मनी की विदेश मंत्री एनालिना बेयरबाक से व्यापक मुद्दों पर चर्चा की। मुख्य ध्यान जलवायु परिवर्तन, एसडीजी, द्विपक्षीय और वैश्रि्वक मुद्दों पर रहा। अफगानिस्तान, हिंद-प्रशांत और यूक्रेन पर भी बातचीत की। आज की बैठक को लेकर उत्साहित हूं।’एमएससी में वह हिंद-प्रशांत पर चर्चा में भाग लेंगे और म्यूनिख में भारतीय वाणिज्य दूतावास और ‘आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में चर्चा का नेतृत्व करेंगे।

जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद से भी मुलाकात की और वे सामरिक साझेदारी परिषद की बैठक के लिए तैयारियां तेज करने पर राजी हुए। स्लोवेनिया, जार्जिया आस्टि्रया के विदेश मंत्रियों से भी मिले जयशंकर ने स्लोवेनिया के विदेश मंत्री एंजे लोगार से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘अपने मित्र डा. एंजे लोगार से फिर से मुलाकात करके खुश हूं। हमारे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। वैश्रि्वक प्रवृत्तियों पर विचार साझा किए।’आस्टि्रया के विदेशमंत्री एलेक्जेंडर शालेनबर्ग के साथ मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

जार्जिया के अपने समकक्ष डेविड जल्कालियानी के साथ मुलाकात में विदेश मंत्री जयशंकर ने क्षेत्रीय स्थिति पर उनके विचारों की सराहना की। सिंगापुर के रक्षा मंत्री और अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री से मिले विदेश मंत्री ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन और अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से मुलाकात की तथा उनके साथ कई वैश्रि्वक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने कहा, ‘एमएससी 2022 में पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ वार्ता का मौका मिला। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका के दृष्टिकोण पर उनके विचारों की सराहना करता हूं।’ सिंगापुर के रक्षा मंत्री हेन के साथ उनकी द्विपक्षीय और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) से संबंधित रक्षा सहयोग पर चर्चा हुई। जर्मनी से जयशंकर फ्रांस जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष ज्यां-येव्स ली द्रां के साथ 20 फरवरी को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Share:

Next Post

हॉटनेस के मामले में खुशी कपूर ने अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर को पीछे छोड़ा

Sun Feb 20 , 2022
नई दिल्ली। भले ही खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने अब तक बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत नहीं की है, लेकिन उनके पास पहले से ही लाखों फॉलोअर्स (millions of followers) और फैंस हैं. उनकी तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं. वहीं अब खुशी कपूर हॉटनेस (Khushi Kapoor Hotness) में अपनी बड़ी […]