इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर‍ जिले में अब सड़कों पर निर्धारित डिजाइन और स्टेण्डर्ड से बनेंगे स्पीड ब्रेकर

  • कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

इंदौर (Indore)। इंदौर जिले (Indore District) मे अब सड़कों पर निर्धारित डिजाइन और स्टेण्डर्ड के साथ स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप बनाये जायेंगे। इससे जहां एक ओर वाहन चालकों की परेशानी दूर होगी। वहीं, दूसरी ओर वाहनों की नुकसानी और दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर विशेषज्ञों के माध्यम से स्पीड ब्रेकर और स्टेण्डर्ड तय किये जा रहे हैं। इसके अनुसार स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप बनाये जाने के लिये सर्वे कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ये जानकारी दी गई। बैठक में एडीएम सपना लोवंशी, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप के सुधार पर चर्चा हुई। बताया गया कि अभी स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप अलग-अलग डिजाइन और स्टेण्डर्ड के है। इस वाहन चालकों को परेशानी आती है।


वाहनों के नुकसानी और दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी विगत बैठकों में एमपीआरडीए के इंजीनियरों को निर्देश दिये थे कि स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप निर्माण के लिये डिजाइन और स्टेण्डर्ड बनाये जाये। इस निर्देश के परिपालन में एमपीआरडीए के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन और स्टेण्डर्ड तैयार किया गया है। बैठक में इन डिजाइन और स्टेण्डर्ड पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप का सर्वे कराया जाये। सर्वे के आधार पर जहां पर जरूरत हो, वहां पर नई डिजाइन और स्टेण्डर्ड के हिसाब से स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप बनाई जाये। यह प्रयास किया जायेगा कि जिले में अब एक डिजाइन और स्टेण्डर्ड से स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रीप बने।

Share:

Next Post

खंडवा में कावड़ यात्रा के दौरान भगदड़, मौके पर पहुंचे कलेक्टर और SDM

Mon Aug 7 , 2023
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के दौरान भगदड़। पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग। भीड़ के बीच पत्थर आने से लोगों में हुई हलचल। पुलिस ने संभाली स्थिति। कहारवाड़ी क्षेत्र में थी कावड़ यात्रा। जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा के दौरान घटनाक्रम। कलेक्टर, सीएसपी, एसडीएम भी मौके पर। स्थिति […]