जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना के सभी वेरिएंट में कारगर है स्पूतनिक वी वैक्सीन, रिसर्च में खुलासा

रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट्स से सुरक्षा दिलाने में कारगर है। गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी (Epidemiology and Microbiology) के निदेशक एलेक्जेंडर गट्सिंबर्ग ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह नए प्रकार के डेल्टा स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को और मॉस्को प्रांत में सोमवार को डेल्टा स्ट्रेन (delta strain) के नए वेरिएंट के तीन मामलों की जानकारी मिली।



श्री गट्सिंबर्ग से जब यह पूछा गया कि क्या स्पूतनिक वी डेल्टा स्ट्रेन के नए वेरिएंट के लिए प्रभावी है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”स्पूतनिक वी वैक्सीन सभी वेरिएंट्स के खिलाफ प्रभावी है। ओरिजिनल वेरिएंट के मुकाबले कोई भी वेरिएंट्स महामारी के रूप में उल्लेखनीय नहीं रहा है।” उन्होंने कहा कि नए डेल्टा वेरिएंट्स (Delta Variants) का असर लगातार दिख रहा है। इससे पहले वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन (Britain) में सामान्य डेल्टा स्ट्रेन के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से फैलने वाले एवाई.4.2 वेरिएंट के होने की जानकारी दी थी।

Share:

Next Post

कुमारस्वामी ने महाराष्ट्र एकीकरण समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Wed Oct 27 , 2021
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnatak) के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (Kumaraswamy) ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से सरकार को ‘नालायक’ कहने के लिए महाराष्ट्र एकीकरण समिति (MES) के खिलाफ कार्रवाई (Action) शुरू करने की मांग की (Demands) है। उन्होंने कहा, “एमईएस बिना किसी कारण के कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक राज्य के एकीकरण का दिन) के कारण कन्नड़ […]