विदेश

ब्रिक्स में जाने को बेकरार है श्रीलंका, भारत की जमकर तारीफ की


कोलंबो: भारत (india) की सदस्यता वाले ब्रिक्स (BRICS) समूह में शामिल होने के लिए श्रीलंका (sri lanka) बेकरार है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी (foreign minister ali sabri) ने इसमें शामिल होने की श्रीलंका की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि भारत के ब्रिक्स में शामिल होने से यह समूह एक ‘अच्छा निकाय’ बन गया है। श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने इस बात जोर दिया कि जब भी कोलंबो (colombo) जब भी ब्रिक्स समूह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आवेदन करेगा तो, सबसे पहले भारत से संपर्क करेगा। श्रीलंका को इस बार रूस में ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।



भारत की जमकर तारीफ
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अली साबरी ने कहा, ‘हम ब्रिक्स की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं। मुझे लगता है कि कैबिनेट ने इस पर विचार करने और हमें सुझाव देने के लिए उप-समिति नियुक्त की है। हम इसे देखना चाहेंगे क्योंकि हम कई विकल्प रखना चाहेंगे। ऐसा कौन नहीं चाहता?’ उन्होंने कहा, ‘ब्रिक्स एक अच्छा निकाय है, खासकर इसलिए क्योंकि भारत इसका हिस्सा है।’

भारत से मांगेगा समर्थन
श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने आगे कहा, ‘भारत वह पहला देश है जिससे हम बात करेंगे और ब्रिक्स तक पहुंचने के लिए हम भारत का समर्थन मांगेंगे। मुझे रूस में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं वहां रहूंगा और फिर हम इसका आंकलन करेंगे।’ इस दौरान साबरी ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि श्रीलंका को ब्रिक्स को गंभीरता से देखना चाहिए।
चीन के करीब जा रहा श्रीलंका, डिफॉल्ट होकर नहीं सीखा सबक, फिर हंबनटोटा बंदरगाह बनाने की तैयारी

भारत और श्रीलंका आए करीब
ब्रिक्स एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। संगठन को विस्तार देते हुए इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करते हुए इसे ब्रिक्स प्लस नाम दिया गया है। वर्तमान में ब्रिक्स प्लस में 10 सदस्य हैं। खास बात है कि चीन के ब्रिक्स का सदस्य होने के बावजूद श्रीलंका ने पुराने दोस्त भारत से समर्थन मांगा है, जो बताता है कि कोलंबो और नई दिल्ली के बीच संबंध एक बार नई ऊंचाई को छू रहे हैं। श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने जल्द ही भारतीय प्रधानमंत्री के श्रीलंका का दौरा करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि उनका देश इसकी मेजबानी करना चाहता है।

Share:

Next Post

झाड़ू लगाने से दरवाजे पर उड़ी धूल तो दादा-पोते को मारी गोली, पिता और 3 बेटों पर केस

Wed May 22 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । यूपी के संतकबीरनगर (Sant Kabirnagar of UP)के महुली क्षेत्र के मुखलिसपुर(Mukhlispur of Mahuli area) में मंगलवार को झाड़ू लगाने (to sweep)के दौरान दरवाजे पर धूल उड़ने से मनबढ़ों ने एक बुजुर्ग (The wise men killed an old man)और उसके पोते को गोली (pill to grandson)मार दी। गंभीर रूप से घायल दादा-पोते […]