खेल

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में बनाई जगह, क्वालिफायर के मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराया

नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI Cricket World Cup) के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर (world cup qualifiers) के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर (beat Zimbabwe by nine wickets) यह उपलब्धि हासिल की. बुलावायो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए मेजबान टीम ने 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 33.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

श्रीलंका की जीत में ओपनर बल्लेबाज पथुम निशंका का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. पथुम ने 102 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 30 और कुसल मेंडिस ने 25* रन बनाए. चार विकेट लेने वाले स्पिनर महीष तीक्ष्णा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 32.2 ओवरों में 165 रनों पर ही ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं सिकंदर ने भी 31 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा चार और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट हासिल किए. मथीशा पथिराना ने भी दो खिलाड़ियों को चलता किया. जिम्बाब्वे की टीम ने आखिरी छह विकेट महज 39 रनों के भीतर खोए.


भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें भाग लेने वाली हैं. आठ टीमों ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी. वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. अब एक टीम श्रीलंका ने तो वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं बाकी के एक स्पॉट के लिए तीन टीमें- जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड अब भी रेस में हैं. अगर जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हरा दिया तो वो भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, नहीं तो मामला नेट-रनरेट पर जाकर फंसेगा.

10 टीमों का वर्ल्ड कप क्वालिफायर दो स्टेज में खेला गया हैं. ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद छह टीमों ने सुपर-सिक्स के लिए क्वालिफाई किया. ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई. वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को यह उपलब्धि हासिल हुई थी. सुपर-सिक्स को लेकर भी एक पेंच रहा था.

चूंकि जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल किया था, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स कैरी करके सुपर-सिक्स में पहुंचा. वहीं विंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा. दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई. वेस्टइंडीज की टीम ने शून्य अंक के साथ आखिरी-6 में जगह बनाई थी. सुपर-सिक्स स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें एक टीम श्रीलंका रहने वाली है.

Share:

Next Post

विदिशा कांग्रेस विधायक पर मामला दर्ज, PM मोदी और स्मृति ईरानी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

Sun Jul 2 , 2023
विदिशा: विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव (Congress MLA from Vidisha Shashank Bhargava) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा (offensive language) बोले जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) में खासा आक्रोश है. इसे लेकर भाजपा नेताओं ने आज माधवगंज इलाके में उनका पुतला भी दहन किया. इसके अलावा […]