विदेश

Canada में श्रीलंकाई छात्र ने अपने परिवार के लोगों पर चाकू से किया हमला, छह की मौत

ओटावा (Ottawa)। कनाडा ( Canada) की राजधानी ओटावा (Capital Ottawa) में चाकूबाजी की घटना में छह लोग मारे गए। ओटावा पुलिस (Ottawa Police) ने श्रीलंका के 19 वर्षीय छात्र (19 year old student from Sri Lanka) को अपने साथ रहने वाले छह (Six people) लोगों की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मृतकों में श्रीलंकाई परिवार (Sri Lankan family.) के चार बच्चे भी शामिल हैं।


ओटावा के पुलिस प्रमुख एरिक स्टब्स ने कहा कि आरोपी ने धारदार हथियार से लोगों पर हमला किया, जिसकी पहचान फेब्रियो डी-ज़ोयसा के रूप में की गई थी। उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या के छह मामले और हत्या के प्रयास का एक आरोप लगाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक श्रीलंकाई नागरिक हैं जो हाल ही में कनाडा आए थे। इनमें 35 साल की मां, सात साल का बेटा, चार साल की बेटी, दो साल की बेटी और ढाई महीने की बच्ची भी शामिल है। साथ ही 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है, जो परिवार का परिचित था।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि घटना के बाद बच्चों का पिता घर से बाहर आकर लोगों से 911 पर कॉल करने के लिए चिल्ला रहा था। पति को भी गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्दोष लोगों पर हिंसा का संवेदनहीन कृत्य है। ओटावा में श्रीलंकाई उच्चायोग ने कहा कि पीड़ित परिवार श्रीलंका का रहने वाला है। पिता बच गए, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई। उच्चायोग ने कहा कि वह कोलंबो में पीड़ितों के रिश्तेदारों के संपर्क में है।

Share:

Next Post

देखने के बाद दिल को...Bastar: The Naxal Story को लेकर अदा शर्मा बोलीं- डरा देगी फिल्म

Fri Mar 8 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। अदा शर्मा (ada sharma)इन दिनों अपनी फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी (Bastar the naxal story)को लेकर छाई हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर (trailer)हाल ही में रिलीज (release)हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है। फिल्म में अदा,आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं। अब अदा ने अपने फिल्म को लेकर […]