खेल

सेंट लूसिया जॉक्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 रन से हराया

त्रिनिदाद। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 के 10वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। सेंट लूसिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में गुयाना की टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

इस मुकाबले में सेंट लूसिया के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को 19 रन के स्कोर तक मार्क दयाल और किमानी मिलियस के रूप में दो झटके लग गए।

आंद्रे फ्लेचर भी 12 रन बनाकर 41 के स्कोर पर आउट हो गए और नजीबुल्लाह जदरण बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिर्फ 42 रन तक 4 विकेट गंवाकर सेंट लूसिया की टीम मुश्किल में दिख रही थी। यहां से मोहम्मद नबी और रोस्टन चेज ने पारी को संभाला और पांचवे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। नबी 24 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए।

दूसरे छोर पर रोस्टन चेज ने सिर्फ 51 गेंद पर 66 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। गुयाना के लिए इमरान ताहिर ने 3 विकेट चटकाए। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने भी सिर्फ 7 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 49 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली।

कीमो पॉल ने 20 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 9 गेंद पर 15 रनों की पारी खेलकर उनका साथ देने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सेंट लूसिया के लिए स्कॉट कुगेलाइन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। रोस्टन चेज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बारामूला आतंकी हमले में मप्र के शहीद मनीष कारपेंटर को सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन

Mon Aug 24 , 2020
भोपाल। कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में मप्र के राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी सैनिक मनीष कारपेंटर शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित सलोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मनीष कारपेंटर 2016 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके शहादत पर मप्र सीएम शिवराज सिंह […]