नई दिल्ली: ब्राजील (Brazilian) के फॉरवर्ड नेमार (Neymar) कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें टीम (Team) से बाहर कर दिया गया है. उनके क्लब सैंटोस (Club Santos) ने ब्राजीलियाई मीडिया को दिए एक बयान में यह जानकारी दी. 33 साल के नेमार को गुरुवार को लक्षण महसूस हुए और तुरंत उन्हें टीम से अलग कर दिया गया. मेडिकल टेस्ट में बाद में संक्रमण की पुष्टि हुई.
क्लब ने नेमार की अनुपलब्धता की अवधि का खुलासा नहीं किया और रॉयटर्स के टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. नेमार पहले से ही गुरुवार को फोर्टालेजा के खिलाफ होने वाले लीग मैच से निलंबन के कारण बाहर हैं. फोर्टालेजा मैच सैंटोस का आखिरी मैच होगा. इसके बाद ब्राजीलियाई लीग 14 जून से 13 जुलाई तक अमेरिका में होने वाले क्लब वर्ल्ड कप के लिए रुकेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved