बड़ी खबर

नटराज की प्रतिमा, तिरंगे में रंगी बिल्डिंगें; चंद्रयान-3… दिल्ली में ये नजारे देख भारत के दीवाने हो जाएंगे जी-20 के अतिथि

नई दिल्ली: जी20 सम्मेलन के देखते हुए देश की राजधानी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. एयरपोर्ट पर समेत कई रास्तों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाईं गईं हैं. जी-20 में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए दिल्ली सजकर तैयार है. इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख स्थलों को रंग-बिरंगे रंगों में से जगमगा दिया गया है. एयरपोर्ट, समेत राजधानी के सड़कों पर जी-20 का लोगो और लाइटों से इस तरह सजाया गया है कि रात के समय का नजारा अद्भुत होता है. सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि इमारतों को भी भारत तिरंगे के रंगों में नहला दिया गया.

नई दिल्ली का एयरपोर्ट विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां मौजूद झरने पर इस तरह से तिरंगे के कलर की लाइटें लगाई गई हैं कि रात के समय इससे तिरंगे के रंगों के जैसी रोशन निकलती है. इसके अलावा दिल्ली की कई जगहों पर झंडे लगाए हैं. दुनिया के शीर्ष 20 राष्ट्रों के लहराते झंडों को एक साथ लगाया गया है. अलग-अलग देशों के झंडे के बीच इस तरह से लाइटिंग की गई है जो दिखने में बेहद खास नजर आती है.


बता दें कि जी-20 सम्मेलन जिस जगह पर होना है उस जगह को रंग-बिरंगी रोशनी में डुबो दिया गया है. इतना ही नहीं वहां अलग-अलग रंगों के साथ लाइट शो होता भी दिख रहा है. दिल्ली की सड़कों से लेकर इमारतों तक की साज सज्जा को अंतिम रूप दे दिया गया है. ITPO कन्वेंशन सेंटर, प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ में जी 20 शिखर सम्मेलन होने वाला है.

ITPO कन्वेंशन सेंटर को खास तरीके से सजाया गया है. भारत मंडपम में नटराज की मूर्ति लगाई गई है जिस पर पड़ने वाली लाइटें इसकी खुबसूरती में चार चांद लगा रही है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. विदेशी मेहमानों को दिखाने के लिए दिल्ली की दीवारों पर चंद्रयान-3 की पेंटिंग की गई है.

इसके अलावा सड़क किनारे सभी पार्कों को सजाया गया है. उन पार्कों पर मूर्तियों को भी लगाया गया है जो भारत की पहचान को दर्शाते हैं. साथ ही सभी कचरे वाली जगहों को भी रंग बिरंगा कर दिया गया है. आईटीओ में एक बिल्डिंग को तिरंगे के रंगों से सजा दिया गया. विदेशी मेहमानों के आगमन और उनकी सुरक्षा को देखते हुए सभी एजेंसियां चाक चौबंद हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई.

Share:

Next Post

Aditya L1 ने ISRO को भेजी खास सेल्फी, वीडियो में देखें चांद और धरती का चौंकाने वाला रूप

Thu Sep 7 , 2023
नई दिल्ली: देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. इस बीच सूर्य-पृथ्वी एल1 प्वाइंट के लिए जाने वाला आदित्य-एल1 ने पृथ्वी और चंद्रमा की सेल्फी और तस्वीरें भी ली हैं. इस बात की जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर […]