खेल

Steve Smith को फिर से AUS का कप्तान बनाना होगा गलत, दिग्गज ने बताई वजह

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर (David Gower) का मानना है कि 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) मामले की वजह से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं सौंपी जानी चाहिए। हाल में बॉल टेंपरिंग का मामला दोबारा सुर्खियां में आया था। गॉवर (David Gower) ने कहा अगर स्टीव स्मिथ को दोबारा कमान दी गई तो इस मामले पर फिर से बहस छिड़ जाएगी।

डेविड गॉवर (David Gower) ने फॉक्स क्रिकेट के रोड टू एशेज पॉडकास्ट में कहा, ‘लोगों को पुराने स्कैंडल के बारे में बात करना पसंद होता है। मेरे हिसाब से अगर स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी दी गई या इस पर विचार किया गया तो फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रॉब्लम हो जाएगी। क्योंकि ऐसा होने पर लोग तुरंत बॉल टेंपरिंग मुद्दे पर बहस करना शुरू कर देंगे’। उन्होंने आगे कहा ‘आपको देखना होगा कि कप्तानी के लिए बेहतर ऑप्शन क्या है। अगर कोई नया प्लेयर इस रोल के लिए तैयार है तो मेरे हिसाब से वो बेहतर आइडिया है। आपको स्टीव स्मिथ को सीनियर प्लेयर के तौर पर रखना चाहिए’।

स्टीव स्मिथ ने गंवाई थी कप्तानी
‘सैंडपेपर गेट’ (Sandpapergate) में शामिल होने के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था और उन पर एक साल का बैन लगाया गया था। उन्होंने हाल में दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने की इच्छा जताई थी और मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भी इसका समर्थन किया था।

Share:

Next Post

सचिन तेंदुलकर को है इन दो कामों को नहीं कर पाने का मलाल, जो कभी पूरे होंगे भी नहीं

Sun May 30 , 2021
  नई दिल्ली । क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के मास्टर ब्लास्टर (master Blaster) के नाम आज भी क्रिकेट (Cricket) के दुनिया के ऐसे रिकार्ड हैं, जो शायद कभी नहीं टूटेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में उनके नाम सौ शतक हैं. अभी हाल फिलहाल कोई भी उन्हें तोड़ता नजर नहीं आता. क्रिकेट में […]