इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एसटीएफ का छापा, सिल्वर स्प्रिंग में फ्लैट पर क्रिकेट का सट्टा खाते पांच धराए

  • लाखों का हिसाब, टीवी, लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपए बरामद

इन्दौर। एसटीएफ ने कल सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप में एक फ्लैट पर छापा मारकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लाखों का हिसाब, लैपटॉप और नकदी जब्त हुए हैं। वे इंग्लैंड-श्रीलंका मैच का सट्टा खा रहे थे। इनमें एक पुराना सटोरिया है। सट्टे के लिए इन लोगों ने फ्लैट किराए पर लिया था।

टी-20 वल्र्ड कप के चलते एक बार फिर शहर में बड़ी संख्या में सटोरिए सक्रिय हैं। इन लोगों ने शहर में सट्टे के कारोबार के लिए किराए के मकान ले लिए थे। एसटीएफ के डीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप के एक फ्लैट में कुछ लोग इंग्लैंड-श्रीलंका मैच का सट्टा खा रहे हैं।


इस पर टीम ने वहां छापा मारा और धर्मेंद्र गेहलोद, राजदीप, सन्नी जायसवाल, सुमित रघुवंशी और पंकज को गिरफ्तार किया। फ्लैट से 30 हजार रुपए, 19 मोबाइल फोन, चार पन्ने में लिखा हुआ लाखों का हिसाब-किताब, टीवी, दो लैपटॉप जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धर्मेंद्र पुराना सटोरिया है और किशनगंज थाना क्षेत्र में पकड़ा जा चुका है। पुलिस उनके लैपटॉप की जांच कर रही है। पुलिस को कई बड़े सटोरियों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। बताते हैं कि इन लोगों ने यह फ्लैट एक माह पहले ही सट्टे के लिए किराए से लिया था। अब पुलिस पता लगा रही है कि फ्लैट मालिक ने किरायदार की जानकारी थाने को दी थी या नहीं। बताते हैं कि ये लोग सट्टा मुंबई में उतारते थे।

Share:

Next Post

भारत में कब से शुरू होगी ट्विटर की प्रीमियम सेवा? एलन मस्क ने खुद दिया जवाब

Sun Nov 6 , 2022
नई दिल्ली। ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए जब से हर माह आठ डॉलर चुकाने की घोषणा हुई है, तब से हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर में भारत में यह सेवा कब से शुरू होगी। ऐसे में एलन मस्क ने खुद इसका जवाब दिया है। एक ट्विटर यूजर के सवाल पर मस्क […]