बड़ी खबर

दलहन पर लगाई स्टॉक लिमिट नहीं हटाई गई : केंद्र सरकार


नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने दलहन (Pulses)पर स्टॉक लिमिट (Stock limit)हटाने की खबरों (News) को खारिज (Reject) किया है। केंद्र ने कहा है कि दलहन की स्टॉक लिमिट की मॉनीटरिंग की जा रही है।


केंद्र सरकार के उपभोक्?ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि व्हाट्सऐप पर एक मैसेज सकुर्लेट हो रहा है कि दलहन पर स्टॉक लिमिट हटा दी गई है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि दिनांक दो जुलाई के आदेश के द्वारा दलहन पर लगाई गई स्टॉक लिमिट नहीं हटाई गई है और लागू किया जा रहा है। सरकार राज्यों द्वारा इन आदेशों के कार्यान्वयन पर करीबी रूप से निगरानी रख रही है।

मंत्रालय ने कहा, केन्द्र सरकार ने राज्यों के साथ यह जानकारी भी साझा की है कि क्या उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा विकसित पोर्टल पर स्टॉकिस्ट द्वारा घोषित स्टॉक तथा दलहन स्टॉक बैंक से लिए गए ऋण या आयातकों द्वारा आयातित मात्रा के बीच मेल नहीं है। राज्यों से स्टॉक लिमिट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा गया है।

Share:

Next Post

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में महाराष्ट्र कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

Thu Jul 15 , 2021
मुंबई। ईंधन की बढ़ती कीमतों (Hike in fuel prices) के विरोध में महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने गुरुवार को मुंबई (Mumbai) और राज्य के अन्य हिस्सों में साइकिल रैली (Cycle rally) निकाली। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई पार्टी के प्रमुख भाई जगताप, मंत्रियों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल […]