देश व्‍यापार

मजबूती में शेयर बाजार , 101 प्वाइंट बढ़कर खुला Sensex

 

 

मुंबई । आज के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है । सेंसेक्स (Sensex) 101.43 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,651.09 के स्तर पर खुला है। इसके साथ ही निफ्टी (Nifty) 28.45 प्वाइंट की मजबूती देखने को मिली और वह 15,776.90 के स्तर पर खुला है । शेयर मार्केट में अभी सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।


बतादें कि इससे पूर्व मंगलवार को कारोबार के आखिर में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 185.93 प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ था ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 66.25 प्वाइंट यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ था । जबकि कल शुरुआत में सेंसेक्स 7.06 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52742.65 के स्तर पर खुला था और निफ्टी भी 6.40 प्वाइंट की बढ़त के साथ ही 15808.30 के स्तर पर खुला था।

Share:

Next Post

'Mix and Match' वैक्सीन से कोरोना वायरस के खिलाफ मिल सकती है अतिरिक्त सुरक्षा, स्टडी में खुलासा

Wed Jun 30 , 2021
नई दिल्ली ।कोरोना वायरस (Corona Vaccine) की वैक्सीन पर दुनिया भर में रिसर्च चल रहे हैं. मिक्स एंड मैच वैक्सीन (mix and match vaccine) पर हुई एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) की डबल डोज (double dose) देने के बाद बूस्टर के तौर अगर कोई अलग वैक्सीन (Vaccine)  दी जाए […]