व्‍यापार

Stock market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 507 अंक उछला

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) हरे निशान (Green Mark) पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 507.73 अंक (0.99 फीसदी) की तेजी के साथ 51,787.24 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 136.10 अंक यानी 0.90 फीसदी ऊपर 15,310.90 के स्तर पर खुला।

गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 1214 शेयरों में तेजी आई, 297 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।


दिग्गज शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, नेस्ले, हिंदुस्तान युनिलीवर और सन फार्मा के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन, इंफोसिस, एचडीएफसी, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 187.80 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 51,467.31 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 58.20 अंक (0.38 फीसदी) ऊपर 15,233 के स्तर पर था।

Share:

Next Post

petrol-diesel prices में लगातार 13वें दिन नहीं हुआ कोई बदलाव

Fri Mar 12 , 2021
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज 13वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( petrol and diesel prices) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विदेशों मे कच्चे तेल में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( petrol and diesel prices) में आज स्थिरता बनी रही। […]