व्‍यापार

शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 19450 से नीचे

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। सुबह नौ बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 88.63 (0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 64,896.91 के लेवल पर जबकि निफ्टी 33.21 (0.17%) अंक टूटकर 19,410.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।


शुरुआती कारोबार में बाजार पर FMCG, IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से दबाव बना। दूसरी ओर, ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों बाजार को सपार्ट मिला। निफ्टी में बीपीसीएल टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33 चढ़कर 64975 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

नेतन्याहू के रुख में आई नरमी, युद्ध विराम पर चल रही चर्चा, 10-15 बंधकों को रिहा करेगा हमास

Thu Nov 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर लगातार हमलों (attacks) के बीच इजरायल (Israel) और फिलिस्तीनी समूह हमास (Hamas) के बीच बंधकों की रिहाई और गाजा में अस्थाई हमले रोकने को लेकर कतर की मध्यस्थता में बातचीत हो रही है। हमास और मिस्र के सूत्रों ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के […]