बड़ी खबर

हावड़ा में फिर पत्थरबाजी, ममता बोलीं- हिंसा के पीछे BJP का हाथ, दोषियों को नहीं छोड़ेंगे

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी की हिंसा के बाद शुक्रवार की नवाज के बाद फिर पत्थरबाजी की घटना घटी है. हालांकि पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. इस बीच, रामनवमी पर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की. ममता बनर्जी ने बांग्ला टेलीविजन समाचार चैनल को दिया साक्षात्कार में कहा कि हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

हावड़ा में हुई हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और न ही मुसलमान. भाजपा बजरंग दल और ऐसे अन्य संगठनों के साथ हिंसा में शामिल थी. पीटीआई न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी की मदद करेगी जिनकी संपत्तियों को झड़पों में नुकसान पहुंचाया गया. यह दावा करते हुए कि “प्रशासन के एक वर्ग में ढिलाई” थी, उन्होंने कहा कि संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, पुलिस ने 38 लोगों को हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है.


हावड़ा में फिर चले पत्थर, इलाके में पुलिस तैनात
इस बीच, शुक्रवार को हावड़ा में फिर पत्थरबाजी की घटना घटी है. इसके मद्देनजर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया है.हावड़ा की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा”हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे हैं, जो इस घटना के लिए दोषी हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आशंका जताई कि शुक्रवार की पवित्र नमाज के दौरान हावड़ा में फिर से उकसावा दिया जा सकता है. साथ ही मुख्यमंत्री ने शांति बनाए रखने का अनुरोध किया. हावड़ा सहित कई इलाकों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ- ममता बनर्जी
उन्होंने कहा, ”कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता. उनका रमजान चल रहा है. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. ऐसे काम तो हिन्दू भी नहीं कर सकते.” उन्होंने कहा कि आज भी नमाज के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. इस घटना की साजिश रची है.उन्होंने एक महीने पहले योजना बनाई थी. मुझे यह पता चला. हम हमला करने वालों की संपत्ति कुर्क करेंगे. हमने इसके बारे में पहले ही एक कानून बना लिया है.” मुख्यमंत्री का प्रशासन को संदेश, ”प्रशासन अच्छा काम करता है. लेकिन कुछ पुलिस वाले थोड़े डरे हुए हैं. पुलिस के काम में ढिलाई बरती जा रही है। पुलिस को पूरे इलाके में बैरिकेडिंग करनी चाहिए थी.”

Share:

Next Post

UP के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका; दूर तक जा गिरे शवों के चीथड़े

Fri Mar 31 , 2023
बुलंदशहर: शहर की एक केमिकल फैक्ट्री शुक्रवार की दोपहर तेज धमका हुआ. इसमें फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाजें करीब दो […]