हावड़ा (Howrah)। आज देश भर में बड़े धूमधाम से रामनवमी (Ram Navami) मनाई जा रही है। जगह-जगह लोगों ने इस मौके पर शोभायात्रा (procession) निकाला। लेकिन इस पावन अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों (antisocial elements) की हरकतों की वजह से हावड़ा जिला में अचानक तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।
कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगी। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है हालांकि पत्थरबाजी और आगजनी की वजह से अभी-अभी हावड़ा के शिवपुर इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved