• img-fluid

    पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर छतरपुर में थाने पर पथराव, 100 लोगों पर FIR

  • August 22, 2024

    छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) सिटी कोतवाली थाने पर पथराव (Stone Pelting) करने वालों की अब खैर नहीं है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देशों के बाद 100 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से इनकी भी पहचान की जा रही है. इधर सीएम के निर्देशों पर आरोपियों के घर बुलडोजर (Bulldozer) चलने की कार्रवाई शुरू हो गई है.

    डीआईजी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना पर पथराव करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के आधार पर आरोपियों की पहचान कर चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ”सिटी कोतवाली पर 300-400 लोगों ने पथराव किया था, करीब 10 मिनट तक उपद्रव चलता रहा. शहर में अब शांतिपूर्ण माहौल है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है.”


    बता दें दो दिन पहले छतरपुर में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विवाद हो गया था. नाराज लोगों ने छतरपुर थाने पर पथराव किया. इस पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हुए हैं. इनमें से टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका आईसीयू में इलाज जारी है. घटना के बाद से पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

    ज्ञापन देने आए लोगों को समझाने के लिए थाना प्रभारी गेट पर पहुंचे ही थे कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. पथराव की वजह से पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे, लेकिन दो पुलिसकर्मी सहित थाना प्रभारी घायल हो गए. आनन-फानन में घायल थाना प्रभारी को अस्पताल पहुंचाया गया. टीआई को सिर, हाथ-पैर और सीने में पत्थर लगे हैं.

    Share:

    पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, इजराइल ने गाजा में उतारे टैंक; ड्रोन से किए घातक हमले

    Thu Aug 22 , 2024
    यरूशलम। गाजा में बुधवार को इजराइली टैंक और ड्रोन हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। एक अस्पताल के कर्मियों ने इस बारे में जानकारी दी है। हमले मध्य गाजा के दीर अल-बलाह और दक्षिण में खान यूनिस में हुए हैं। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अल-बलाह और खान यूनिस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved